Hill station Uttarakhand: चोपता में पर्यटकों सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय, बर्फ के ऊपर पाला जमने से रपट रहे हैं वाहन…
उत्तराखण्ड के चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर स्थानीय लोगों से ज्यादा उन पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण है जो प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में बर्फबारी का लुत्फ उठाने की सोच रहे हैं। जी हां.. बीते दिनों से चोपता में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण चमोली पुलिस ने गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर आगामी दो दिनों तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह फैसला बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग पर पाला जमने के कारण लिया गया है। बता दें कि बर्फ के ऊपर पाला जमने से सड़क पर वाहनों के रपटने का खतरा बढ़ जाता है। जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। इसी आंशका को देखते हुए चमोली पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों को आगामी दो दिनों तक चोपता न आने देने का निर्णय लिया है।
(Hill station Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने आ रहे पर्यटक अच्छे से पढ़ लीजिए नई गाइडलाइन
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों बर्फबारी से गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर कांचुलाखर्क से आगे सड़क पर करीब एक फीट बर्फ जम गई है। बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को ब्रह्मसैण चमोली निवासी राजकुमार अपने परिवार के साथ चोपता की ओर गए थे। बताया गया है कि गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर उनका वाहन बर्फ में रपट कर सड़क किनारे अटक गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने कार में मौजूद पांच लोगों को रेस्क्यू कर गोपेश्वर पहुंचाया। जिसके बाद न सिर्फ चमोली पुलिस प्रशासन की ओर से सभी से सावधानी से यात्रा करने की अपील की गई, बल्कि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए उक्त मार्ग पर आगामी दो दिनों तक वाहनों की आवाजाही रोकने का निर्णय लिया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह फैसला पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। पर्यटक चाहें तो कम दूरी तक पैदल आवाजाही कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, ठंड में इजाफा, पर्यटकों के खिले चेहरे