valley of flowers closing dates 2024 Chamoli: 15 दिन और कर सकेंगे पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार, अभी तक 19,000 पर्यटक ले चुके है नज़ारो का आनंद….
valley of flowers closing dates 2024 Chamoli : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी पर्यटकों को अपने अद्भुत नजारों के लिए आकर्षित करती है। इसी बीच आगामी 15 दिनों तक यह घाटी पर्यटकों के लिए खुली रहने वाली है। दरअसल अभी तक 19 हजार से अधिक पर्यटक इस सुंदर घाटी का आनंद ले चुके हैं। यूनेस्को की वैश्विक धरोहर की सूची में शामिल फूलों की घाटी अपनी जैव विविधता और दुर्लभ प्रजातियों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है जहां पर जुलाई से सितंबर के बीच सैकड़ो प्रकार के फूल खिलते हैं जिनमे ब्रह्मकमल सहित कई फूल शामिल है। इसके अलावा यह स्थान विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों और तितलियों का निवास स्थान माना जाता है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड में बसना चाहते थे Ratan Tata, कायल थे पहाड़ों के सौंदर्य के -पूर्व CM निशंक
बता दें चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी हर वर्ष जून के महीने में पर्यटकों के लिए खोली जाती है जो 31 अक्टूबर को बंद की जाती है। जिसके चलते देश-विदेश से पर्यटक यहां पर प्राकृतिक सुंदरता और तरह-तरह के फूलों के मनमोहक दृश्यों को निहारने के लिए पहुंचते हैं। ठीक इसी प्रकार से इस वर्ष अभी तक फूलों की घाटी में 19,425 पर्यटक पहुंच चुके हैं। जो वर्ष 2022 की भांति कम है क्योंकि उस समय फूलों की घाटी मे 20830 पर्यटक पहुंचे थे। वहीं इस वर्ष फूलों की घाटी में 327 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है। बताते चलें पिछले वर्ष 13,161 पर्यटक ही घाटी पहुंचे थे जिनमें 401 विदेशी पर्यटक शामिल थे जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 19, 000 से अधिक पहुंच चुका है। जिससे विभाग को 31 लाख 73, 400 रुपए की आय प्राप्त हुई है और अभी घाटी में आवाजाही के लिए दो सप्ताह का समय और शेष बचा है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आय और बढ़ सकती है।