Uttarakhand: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली छात्रा (Suicide Case), परिजनों में मचा कोहराम..
राज्य (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक छात्रा ने परिजनों की गैरमौजूदगी में अपनी मां की साड़ी के फंदे से लटक कर आत्महत्या (Suicide Case) कर ली। हालांकि अभी तक इस बात के कोई पुख्ता सबूत पुलिस को नहीं मिले हैं और ना ही मौके से कोई सुसाइड नोट ही बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: IIT रुड़की में हॉस्टल के कमरे में क्वारंटीन छात्र की संदिग्ध मौत, रिपोर्ट थी कोरोना निगेटिव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की रूद्रपुर तहसील के जी ब्लॉक ट्रांजिट कैंप निवासी रवींद्र नाथ राय गुजरात में नौकरी करते हैं। घर पर रविन्द्र की पत्नी आरती राय अपनी बेटी इतु और प्रतीक रहती है। बताया गया है कि बीते रोज आरती और प्रतीक अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे। जिस कारण घर पर 26 वर्षीय इतु अकेली थी। देर शाम को जब आरती और प्रतीक घर लौटे तो उनके पांवों के नीचे से जमीन ही खिसक गई क्योंकि इतु अपनी मां की साड़ी को फंदा बनाकर घर के एंगल पर लटकी थी। आनन-फानन में परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतु की मौत की खबर से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतका डिग्री कॉलेज में एमए प्रथम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक इतु की एक महीने पहले शादी तय हुई थी लेकिन किन्हीं कारणों से शादी टूट गई थी। जिस कारण वह परेशान थी। शायद इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गांव के भूमिया मंदिर के पास मिला पिता का शव, 30 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी