Connect with us
Uttarakhand news: Elephant came on the runway after breaking the boundary wall of JollyGrant airport in Dehradun.

उत्तराखण्ड

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल तोड़ रनवे पर हाथी ने मचाया उत्पात

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल तोड रनवे पर आया हाथी, जमकर मचाया उत्पात, मचा हड़कंप..

राज्य में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर तांडव मचाने की खबरें सामने आती रहती है। जिससे न केवल आम जनमानस दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं बल्कि उनकी आजीविका के साथ ही प्राणों पर भी संकट के बादल मंडराते रहते हैं। जंगली जानवरों के आतंक की ऐसी ही एक खबर आज राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक हाथी सुरक्षा दीवार को तोड़ता हुआ जौलीग्रांट एयरपोर्ट में दाखिल हो गया और देखते ही देखते एयरपोर्ट के रनवे तक पहुंच गया। हाथी के एयरपोर्ट तक पहुंचने की खबर से वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा हाथी को एयरपोर्ट से भगाया जा सका, तब जाकर कहीं वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मटियाल गांव में गुलदार ने पोल्ट्री फार्म में एक रात में मारीं 1500 से अधिक मुर्गियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात दो बजे ऋषिकेश-देहरादून मुख्य मार्ग पर पुराने टर्मिनल की ओर से बाउंड्री तोड़कर एक हाथी जौलीग्रांट एयरपोर्ट के भीतर दाखिल हो गया। वाचिंग टावर से जैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट पर हाथी को देखा तो उनके हाथ पांव फूल गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुरक्षा कर्मियों की मदद से तुरंत हाथी को एयरपोर्ट से खदेड़ने के लिए आपरेशन शुरू किया परंतु बावजूद इसके करीब दो घंटे तक हाथी बेखोफ होकर एयरपोर्ट के रनवे पर ही मंडराता रहा। वन विभाग के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के शोर मचाने पर करीब दो घंटे बाद कहीं हाथी रनवे को पार कर दूसरी ओर की बाउंड़ी को तोड़ता हुआ एयरपोर्ट से सटे कोठारी मोहल्ला व बागी गांव में जा पहुंचा और यहां भी उसने जमकर उत्पात मचाया एवं देखते ही देखते क‌ई घरों की बाउंड्री वॉल तोड डाली। जहां से सुबह करीब चार बजे वह बड़कोट रेंज के जंगल की ओर चले गया।

यह भी पढ़ें- केमू की बस पर हाथी का हमला, यात्रियों में मची भगदड़ एक शिक्षक को सूंड से पटक- पटक कर मार डाला

यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!