उत्तराखंड में अभी तक 17 लोगों की मौत, चम्पावत में बहा पुल, रामगढ़ में फटा बादल, सड़के अवरूद्ध
Published on
उत्तराखंड में बीते 48 घंटे से हो रही बारिश ने कहर मचा दिया है। खबर है कि नैैनीताल रामगढ़ के सकूना झुतिया में बादल फटा है। बादल फटने से कई मकानों में भारी मलवा आया। यह भी खबर है की बादल फटने से 12 लोगो की मौत हुई है। इसके अलावा 20 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। वहीं नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के एक गांव में मकान जमींदोज होने से नौ लोगों के मौत की खबर है। ग्राम प्रधान ने इसकी पुष्टि की है। रास्ते में जगह-जगह मलबा आने के कारण मौके पर अभी प्रशासन या एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची सकी है। वहीं रामनगर के एक रिसॉर्ट में पानी घुस गया है। बताया जा रहा है रिसॉर्ट के अंदर करीब सौ लोग फंसे हैं। भीमताल में मकान ढहने से एक बच्चा मलबे में दब गया है। अल्मोड़ा जिले में एक मकान पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन लोगों की दबकर मौत हो गई है। अल्मोड़ा नगर में भी मकान की दीवार गिरने से किशोरी की दबकर मौत हो गई। बागेश्वर जिले में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र में मलबे में दबने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है। वहीं चम्पावत जिले में चलथी पर बन रहा पुल बह गया है।
राज्य आपात संचालन केंद्र के मुताबिक नैैनीताल जिले में बीती रात हुई बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक करीब 100 लोग रामनगर के लेमन ट्री रिसॉर्ट में फंस गए हैं क्योंकि यहां पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते उफान पर आई कोसी नदी के पानी के रिसॉर्ट में घुस जाने के बाद फंसे लोगों के सुरक्षित होने का दावा किया गया है।
Ravi Bisht My 11Circle Almora: रवि बिष्ट ने बस में बैठ कर ही बदल दी अपनी...
Almora Haldwani highway Update : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर 11 अप्रैल तक वाहनों की आवाजाही रहेगी...
Almora Aditi France internship : अल्मोड़ा की अदिति कुमार का फ्रांस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ...
Almora VPKS workers’ Protest: : वीपीकेएस के श्रमिकों के कार्य पर लगा ब्रेक, 8 वें दिन...
Almora KMOU Bus Accident: रानीखेत से हल्द्वानी जा रही केमू बस अनियंत्रित हो कर खाई की...
Almora cyber crime today: अल्मोड़ा में 65 वर्षीय बुजुर्ग को साइबर ठगों ने 30 घंटे तक...