Connect with us
Uttarakhand news: 35 officers of IAS, PCS and Secretary Services transfer including DM Ranjana rajguru

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: डीएम रंजना समेत आईएएस, पीसीएस और सचिव सेवा के 35 अफसर स्थानांतरित

Uttarakhand DM Transfer: धामी सरकार में फिर हुआ एक बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल आईएएस पीसीएस समेत उधम सिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु का भी हुआ तबादला

उत्तराखंड(Uttarakhand) में धामी सरकार आने के बाद अनेक आईएएस पीसीएस अधिकारियों के तबादले होते रहे लेकिन अब गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आयुक्त भी बदल दिए गए हैं। इन तबादलों की सूची में एक नाम उधम सिंह नगर जिले की जिला अधिकारी(DM Transfer) रंजना राजगुरु का भी है। बता दे की कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार को गढ़वाल मंडल का आयुक्त व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थान बोर्ड बनाया गया है। वहीं सचिव रविनाथ रमन से आयुक्त गढ़वाल का दायित्व वापस ले लिया गया है। उन्हें सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल के लिए कुमाऊं मंडल आयुक्त का पद खाली हो गया है।

उधम सिंह नगर जिले की डीएम रंजना राजगुरु को अपर सचिव नागरिक उड्डयन के पद पर भेजा गया। वह अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाड़ा की भी जिम्मेदारी होगी। शासन अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को वर्तमान पदों के अलावा ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा का भी दायित्व दिया।इसके साथ ही प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राज्य संपत्ति व सूचना प्रौद्योगिकी हटा दिया गया है। ये प्रभार अब सचिव अमित सिंह नेगी देखेंगे। उनसे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा हटा दिया गया है। सचिव मीनाक्षी सुंदरम मुख्य परियोजना निदेशक यूजीवीएस-आरईएपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सचिव सचिन कुर्वे से आबकारी हटा कर शैलेश बगौली को दिया गया है।


यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!