Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर 60 करोड़ के सिग्नेचर पुल का निर्माण शुरू

Rishikesh Badrinath Signature Bridge: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बनेगा इस 10 मीटर स्थान वाला पुल

प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑलवेदर रोड परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से गतिमान है। इसी के अंतर्गत अब ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में 110 मीटर स्पान के सिग्नेचर डिजायन मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस संबंध में श्रीनगर गढ़वाल खंड के एनएच निर्माण के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा का कहना है कि लगभग 60 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। (Rishikesh Badrinath Signature Bridge)
यह भी पढ़ें– हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए फिर बदला ट्रेफिक प्लान, देखकर ही निकलें

उन्होंने यह भी बताया कि अभी 110 मीटर स्पान वाले इस पुल के लिए एबडमेंट की बुनियाद डाली जा रही है। इस पुल के निर्माण से जहां पहाड़ का सफर बेहद सुगम हो जाएगा वहीं यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह पुल स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने में भी काफी अहम भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें– जम्मू कश्मीर के तर्ज पर ही उत्तराखंड के इस जिले में ऑल वेदर रोड पर बनेगी टनल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!