Pithoragarh army recruitment rally: 19 अगस्त से शुरू होने जा रही है उत्तराखंड में भर्ती रैली, अग्निपथ योजना के तहत होनी है 3 भर्तियां, एआरओ पिथौरागढ़ ने जारी किया शेड्यूल…
विगत दो वर्षों से सेना में भर्ती होने की राह देख रहे राज्य के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट एवं गढ़वाल राइफल्स के लिए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया आगामी 19 अगस्त से शुरू होने जा रही है। गढ़वाल मंडल के युवाओं लिए जहां यह भर्ती लैंसडाउन एआरओ के अंतर्गत कोटद्वार में 19 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी वहीं कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर जिले के युवाओं के लिए आगामी 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में भर्ती रैली आयोजित होने जा रही है। इसके अतिरिक्त कुमाऊं मंडल के शेष दो जनपदों पिथौरागढ़ एवं चंपावत के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन 5 से 12 सितंबर तक पिथौरागढ़ में किया जाएगा।
(Pithoragarh army recruitment rally)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा हो जाए तैयार, अग्निपथ योजना के तहत होंगी 3 भर्ती रैलियां, जल्द करें आवेदन
यदि आप भी पिथौरागढ़ जिले में आयोजित होने वाली इस भर्ती रैली में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। बता दें कि पिथौरागढ़ एआरओ के अधिकारियों ने इसका शैड्यूल भी जारी कर दिया है। सैन्य अधिकारियों की ओर से जारी इस शैड्यूल के मुताबिक इस भर्ती रैली में अग्निवीर जीडी के लिए 5 सितंबर को पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट और तेजम तहसील क्षेत्रों के युवा अपना दमखम दिखाएंगे जबकि 6 दिसंबर को पिथौरागढ़ तहसील क्षेत्र, 7 सितंबर को धारचूला, मुनस्यारी एवं कनालीछीना क्षेत्रों के तथा 8 सितंबर को बेरीनाग, गंगोलीहाट, गणाई गंगोली तहसील क्षेत्रों के युवा अपनी शारिरिक परीक्षा देंगे। इसके अतिरिक्त देवलथल, थल, बंगापानी एवं लोहाघाट तहसील क्षेत्रों के युवाओं के लिए 9 सितंबर तथा चंपावत एवं पाटी तहसील क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 सितंबर जबकि पूर्णागिरी एवं बाराकोट तहसील क्षेत्र के युवाओं के लिए 11 सितंबर को भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। दूसरी ओर अग्निवीर टेक्निकल एवं एसकेटी के लिए दोनों जिलों के अभ्यर्थी 5 सितंबर को एक साथ भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे।
(Pithoragarh army recruitment rally)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड युवा भी रहे तैयार, सेना में निकलेगी बंपर भर्तियां, केंद्र सरकार ने शुरू की नई योजना