Kotabagh news uttarakhand: घर के बाहर टहल रहा था संतोष, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी थी भीषण टक्कर, हादसे से परिवार में मचा कोहराम…
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां कोटाबाग में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइबर कैफे संचालक की मौत हो गई है। बताया गया है कि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं चार माह की मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया भी उठ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कोटाबाग निवासी संताेष चपडाल, कोटाबाग में ही साइबर कैफे चलाते थे। बताया गया है कि बीती शाम वह अपने घर के पास ही सड़क किनारे टहल रहा था, इसी दौरान उसे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से भयावह टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे कोटाबाग सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान संतोष ने दम तोड दिया। मृतक संतोष अपने पीछे चार माह की एक मासूम बच्ची समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।