Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand News: Delhi Dehradun journey will be very easy NH 58 became six lane highway. Delhi Dehradun six lane

उत्तराखण्ड

देहरादून

Good News: दिल्ली देहरादून का सफर होगा बेहद आसान बनने जा रहा है सिक्स लेन हाईवे

Delhi Dehradun six lane: आरामदायक के साथ ही पहले से अधिक सुरक्षित होगा सफर, दिल्ली देहरादून हाइवे पर लग रहे हैं पीटीजेड कैमरे ….

देहरादून से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों के साथ ही दिल्ली- एनीसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को अब जाम के झाम से निजात मिल जाएगी। जी हां.. यह संभव हो पाएगा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की उस योजना के तहत जिसके द्वारा देहरादून से दिल्ली को जोड़ने वाले एन‌एच 58 को सिक्स लेन बनाया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। एन‌एच 58 के सिक्स लेन होने से जहां दिल्ली से देहरादून का सफर पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा वहीं हाईवे पर सर्वोत्तम तकनीक के पीटीजेड कैमरे व अन्य कई उपकरण लगने से सफर में यात्री खुद को और भी अधिक सुरक्षित महफूज करेंगे। फिलहाल एन‌एच‌एआई के अधिकारी वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी के साथ मिलकर इस सफर को सौ फीसदी सुरक्षित बनाने हेतु मोटर से चलने वाले पीटीजेड (पैन एंड टिल्ट जूम) कैमरे, वेरिएबल मैसेज साइनबोर्ड तथा वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन उपकरण लगा रहे हैं।
(Delhi Dehradun six lane)
यह भी पढ़ें- Good News: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे पर लगेंगे लाइट और साउंड प्रूफ बैरियर

बता दें कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग देहरादून से दिल्ली को जोड़ने वाले इस एनएच 58 में सर्वोत्तम तकनीक के पीटीजेड कैमरे व अन्य कई उपकरण लगा रहा है। आगामी अगस्त माह तक इस कार्य के पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने एन‌एच के चौड़ीकरण की दिशा में भी कार्य करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से बजट आवंटित होने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद इस एन‌एच को सिक्स लेन बनाने का कार्य धरातल पर भी शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमांत माणा दर्रे से देहरादून, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली तक जाने वाले एनएच 58 की कुल लंबाई 538 किलोमीटर है। इस राजमार्ग का सर्वाधिक 373 किमी का हिस्सा उत्तराखंड में और बाकी 165 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में पड़ता है।
(Delhi Dehradun six lane)

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Roadways Bus Fare: रोडवेज बसों में महंगा हुआ दिल्ली देहरादून का सफर, देखें नया किराया सूची

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top