uttarakhand govt school rule: बच्चों के लगातार तीन दिन स्कूल ना आने पर अभिभावकों को भेजा जाएगा मैसेज, अब सरकारी स्कूलों में भी लागू हुआ यह नियम…
प्राइवेट स्कूलों की भांति अब सरकारी स्कूलो में भी 3 दिन तक अवकाश करने पर अभिभावक के मोबाइल पर स्कूल द्वारा छात्र की गैर हाजिरी का मैसेज भेजा जाएगा।बता दे कि विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़े सभी सरकारी स्कूलों में जहां शिक्षकों की रोज की हाजिरी दर्ज की जाएगी वही छात्रों की उपस्थिति का नियमित ब्योरा दर्ज करने के साथ ही छात्र किस विषय में बेहतर है तथा किस विषय मे कमजोर, इसका लेखा-जोखा भी स्कूल और विद्या समीक्षा केंद्र द्वारा प्रतिदिन तैयार किया जाएगा। बताते चले कि उत्तराखंड के विद्या समीक्षा केंद्र द्वारा विधिवत रूप से इस पर काम करना शुरू कर दिया गया है। शिक्षा महानिदेशालय स्थित इस केंद्र से अब तक लगभग चार हजार 950 स्कूल जुड़ चुके हैं। जिसमे अब तक हजार शिक्षक एंव 2.46 लाख छात्रों का ब्योरा दर्ज किया जा चुका है।
(uttarakhand govt school rule) यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड सरकार ने लम्बे समय बाद इन युवाओं को भी दी सरकारी नौकरी की सौगात
इस संबंध में डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी के अनुसार पहले परंपरागत व्यवस्था में छात्र- शिक्षक की उपस्थिति पर ही फोकस रहता था लेकिन अब विद्या समीक्षा केंद्र से छात्र की प्रत्येक गतिविधि पर भी बारीक नजर रखी जा सकती है।इसके अंतर्गत छात्रों का कक्षावार विवरण तैयार करना होगा कि वे किस विषय में बेहतर हैं और किस विषय मे कमजोर, इस रिकॉर्ड की समीक्षा परख सॉफ्टवेयर से की जाएगी।जिसके बाद स्कूलों में तैनात शिक्षकों के प्रशिक्षण, नियुक्ति की व्यवस्था भी की जाएगी। यदि कोई छात्र स्कूल मे तीन दिन तक नहीं आ रहा है तो अभिभावकों को एसएमएस से इसकी जानकारी दी जाएगी तथा शिक्षको द्वारा स्वयं भी अभिभावको से संपर्क किया जाएगा।
(uttarakhand govt school rule)