Connect with us
Kotdwar Delhi train

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: कोटद्वार से दिल्ली के शुरू हुई न‌ई ट्रेन, जल्द मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की भी सौगात

Kotdwar Delhi train time: जल्द शुरू हो सकती है लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा रेल मंत्रालय से चल रही है बातचीत….

Kotdwar Delhi train time
राज्य के गढ़वाल मंडल के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कोटद्वार से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बीते शनिवार से शुरू हो गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक देहरादून से जबकि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कोटद्वार से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी भी दिल्ली से वर्चुअली उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़े। बताया गया है कि पहले दिन ट्रेन से 150 यात्री रवाना हुए।
(Kotdwar Delhi train time)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सफर से पहले कोटद्वार दिल्ली ट्रेन का नया टाइम टेबल जरूर देख लीजिए

इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि दिल्ली के लिए गढ़वाल वासियों की नई ट्रेन की मांग आज पूरी हो गई है ‌ इसके लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार जताया और यह भी कहा कि देहरादून की तर्ज पर कोटद्वार से भी लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए आग्रह रेल मंत्रालय से किया जा रहा है। जल्द ही इस दिशा में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
(Kotdwar Delhi train time)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पौड़ी गढ़वाल में बनेगी चार किमी लंबी सुरंग, घंटों का सफर होगा चंद मिनटों में पूरा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!