उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के संजय की dream11 से चमकी किस्मत बने करोड़पति…
By
Sanjay Lal Dream11 winner: बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है संजय, ड्रीम 11 ने बनाया करोड़पति…
Sanjay Lal Dream11 winner
नशा चाहे किक्रेट का हो या भी करोड़पति बनने का, अब अधिकांश लोगों के दिलों दिमाग में फेंटेसी क्रिकेट लीग ड्रीम 11 की याद आ ही जाती है जहां कई लोग इन फेंटेसी लीग के जरिए अपने हजारों रुपए डूबा चुके हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनके इसी शौक ने मालामाल कर दिया है। जिनमें उत्तराखण्ड के भी कई युवा शामिल हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनपर इस बार ड्रीम 11 का यह रहम बरसा है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के सुदूर बष्टी गांव के रहने वाले संजय लाल की, जिन्होंने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर डेढ़ करोड़ की धनराशि जीती है। अपनी इस सफलता से वह काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें- Ravindra Negi Dream11 Rudraprayag : दुकान चलाता था रविन्द्र, चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति
Sanjay Lal rudraprayag uttarakhand
बताया गया है कि संजय एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है। अपने घर परिवार की आजीविका चलाने के लिए उन्होंने शहरों में 10-12 हजार की भी नौकरी की है। वह कहते हैं कि देश प्रदेश के अधिकांश युवाओं की तरह ही उन्हें भी बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ना ड्रीम 11 पर भी एक बार अपनी किस्मत आजमाई जाएं। उनका यह दांव बिल्कुल सही निशाने पर लगा और हाल ही में आयोजित हुए भारत ऑस्ट्रेलिया के टी-20 मैच में अपनी टीम बनाकर न केवल नंबर वन की रैंक हासिल की बल्कि डेढ़ करोड़ की धनराशि भी जीत ली। उनकी इस सफलता से जहां उनके परिजन भी काफी खुशी है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। साथ ही पूरे क्षेत्र में भी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ड्रीम-11 ने बदली चाय की दुकान चलाने वाले हरीश की किस्मत, जीते एक करोड़ रुपए