Connect with us
Uttarakhand board improvement exam 2024

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी सुधार परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

Uttarakhand board improvement exam 2024: इच्छुक छात्र छात्राएं आगामी 24 म‌ई तक कर सकते हैं आवेदन, जुलाई अगस्त माह में होगी परीक्षा….

Uttarakhand board improvement exam 2024
उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सफलता पाने से वंचित रह गए छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. उत्तराखण्ड बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों को दूसरा मौका देने जा रहा है जो किन्हीं कारणों से बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे। हालांकि यह मौका उन्हीं छात्र छात्राओं को मिल सकेगा जो 10वीं की परीक्षा में अधिकतम दो विषयों और 12वीं की परीक्षा में केवल एक विषय में अनुत्तीर्ण हुए हों। दरअसल उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। इस परीक्षा में असफल छात्र छात्राएं के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड के वे छात्र छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं जिन्हें लगता हैं कि उन्हें उम्मीद से कम अंक मिले हैं। बता दें कि बोर्ड द्वारा अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 म‌ई निर्धारित की गई है। अंक सुधार परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अंतिम तिथि यानी 24 म‌ई तक अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के यजत पुनेठा का सैनिक स्कूल ‌घोड़ाखाल में चयन, 9वीं कक्षा में लेंगे दाखिला

इस संबंध में उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के सचिव विनोद सिमल्टी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में जहां दो विषयों में असफल छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं वहीं 12वीं की परीक्षा में एक विषय में फेल छात्र-छात्राएं अंक सुधार परीक्षा दे सकते हैं। छात्र छात्राओं द्वारा 24 म‌ई तक विद्यालय में आवेदन करने के उपरांत विद्यालय की ओर से 30 मई तक आवेदन फॉर्म को उत्तराखंड बोर्ड को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके उपरांत आगामी जुलाई अगस्त माह में अंक सुधार परीक्षा का संपन्न कराई जाएगी। आपको बता दें कि इस वर्ष 2024 के उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षा परिणामों में इंटरमीडिएट में जहां 15,981 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में 12,198 परीक्षार्थी असफल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट: प्राची जोशी बनी चम्पावत जिले की टॉपर, आप भी दें बधाई

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!