Hemkund Sahib Door opening: उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित….
Hemkund Sahib Door opening: आगामी 25 मई को खुलने जा रहे हैं हेमकुंड साहिब के कपाट, प्रतिदिन 3500 श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन……..
Hemkund Sahib Door opening: बीते कुछ दिनों पूर्व केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है जहाँ पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में तीर्थयात्री यात्रा करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब हेमकुंड साहिब को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां…. इस वर्ष आगामी 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: जल्द होगा 9 रोपवे का निर्माण, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब रोपवे को मिली मंजूरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं जिसके चलते राज्य सरकार जिला प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन ने जमीनी हालात को देखते हुए प्रतिदिन श्रद्धालुओं के पहुंचने की एक सीमा तय की है। दरअसल कपाट खुलने के पश्चात प्रतिदिन 3500 श्रद्धालु ही हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे। इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हेमकुंड साहिब में अभी भी बर्फ मौजूद है बर्फ पिघलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या पर फिर से विचार किया जाएगा। वहीँ 22 मई को पञ्ज पयारों की अगुवाई में राज्यपाल एवं समाज द्वारा ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब यात्रा का आगाज किया जाएगा। दो दिन पहले जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब का पैदल निरीक्षण किया था इसके पश्चात प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सीमा तय की है।
यह भी पढ़ें- Good News: अब बेहद सुगम होगा रीठा साहिब का सफर, महज 85 किमी रह जाएगी टनकपुर से दूरी