उत्तराखंड: बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन पर गिरा बोल्डर, दो की गई जिंदगी
Published on

By
Badrinath landslide News: इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में यात्रा करना बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि यहाँ पर आजकल एक तरफ चारधाम यात्रा पर लाखों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर खराब मौसम के चलते पहाड़ी से लगातार भारी भरकम बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक दर्दनाक हादसे की खबर आज ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर दूर नरकोटा से सामने आ रही है जहाँ पर पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर यात्रियों से भरे टेंपो ट्रैवलर में गिर गया जिसके चलते 2 विदेशी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो यात्री घायल हुए है।
यह भी पढ़ें- Nainital Okhalkanda Max accident: नैनीताल के ओखलकांडा में मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरा
Badrinath Road accident
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका के न्यूयॉर्क के रहने वाले तीर्थ यात्री 22 मई को दिल्ली पहुंचे थे और 24 मई को वह चारधाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड निकले जिसके पश्चात उन्होंने गंगोत्री, यमुनोत्री , केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए और बीते बुधवार को वह ऋषिकेश के लिए लौट रहे थे लेकिन तभी लगभग 3:30 बजे, बद्रीनाथ – ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग से 5 किलोमीटर दूर नरकोटा में अचानक पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर यात्रियों से भरे टेंपो ट्रैवलर वाहन की खिड़की तोड़ते हुए अंदर जा घुसा जिसके कारण दो तीर्थ यात्रियों अमित सिकंदर और बुधदेव मजूमदार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो तीर्थयात्री घायल हुए हैं। इस टेंपो ट्रैवलर में चालक समेत कुल 10 यात्री सवार थे जो सभी अमेरिका के न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं यात्रियों की पहचान उनके चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन से की गई है लेकिन ये सभी मूल रूप से भारतीय हैं जो पिछले कई वर्षों से अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को रुद्रप्रयाग के जिला चिकित्सालय ले गई जहां पर चिकित्सकों ने दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य यात्रियों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्ज़े मे लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Sahastra Tal trek accident: उत्तराखंड सहस्त्रताल पर 9 ट्रैकर्स की गई जान
Chamoli bolero accident: पंचायत चुनाव मतदान के लिए गांव आ रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व...
Haldwani Teacher Accident News: स्कूटी से स्कूल की ओर जा रही शिक्षिका को बरेली रोड पर...
Chandigarh Tanakpur roadways bus accident in Bijnor: चंडीगढ़ से टनकपुर आ रही थी उत्तराखण्ड रोडवेज बस,...
Dehradun bike accident kanwar: भानियावाला फ्लाई ओवर पर दर्दनाक हादसा, दो कावड़ियों की गई जिंदगी… Kanwar...
Uttarakhand police ASI accident : बस की चपेट में आने से एएसआई की गई जिंदगी, परिजनो...
Rishikesh kanwar truck accident : नीलकंठ जा रहे 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की...