Rishikesh Karnaprayag rail tunnel news : चमोली के घोलतीर में सुरंग निर्माण के दौरान हादसा, मलबे में दबे दो मजदूर…….
Rishikesh Karnaprayag rail tunnel news : उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के सुरंग निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। दरअसल घोलतीर के पास सुरंग के भीतर कार्य कर रहे मजदूरों के ऊपर लूज रॉक का मलवा गिरा जिसकी चपेट में आने से दो मजदूर घायल हुए जिनमें से एक मजदूर की मौत हो गई है। गौर हो कि प्रदेश में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें आए दिन नई-नई सफलताएं हासिल हो रही है वही सुरंग के भीतर कार्य कर रहे मजदूरों के लिए यह किसी खतरे से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- Tanakpur champawat news today: टनकपुर में टैक्सी चालक की चाकू गोदकर हत्या
chamoli tunnel accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले मे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा घटित हुआ है । दरअसल बीते बुधवार की सुबह 8:00 बजे कार्यदायी कंपनी मेघा इंजीनियरिंग के मजदूर आइटीबीपी कैंप के पास घोलतीर सुरंग मे अलग-अलग जगह पर काम कर रहे थे। तभी इस दौरान करीब 9:00 बजे के आसपास झारखंड के धनबाग निवासी 40 वर्षीय श्याम लाल मरांडी पुत्र बुद्धि राम और मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी 23 वर्षीय प्रदीप चंद पुत्र गोपाल के ऊपर अचानक से सुरंग के अंदर एक कमजोर चट्टान का मलबा जा गिरा जिसके चलते दोनों मजदूर मलबे के नीचे दबकर घायल हो गए ।
यह भी पढ़ें- Chakrata dehradun car accident: चकराता भयावह कार हादसे में एक युवक की गई जिंदगी
Rishikesh Karnaprayag rail tunnel accident news जैसे ही इसकी सूचना अन्य मजदूरों को मिली तो उन्होंने तुरंत दोनों घायल मजदूरों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले जाने लगे। इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्यामलाल ने रास्ते मे दम तोड़ दिया जबकि अन्य घायल मजदूर दीपचंद का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दीपचंद को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वही रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र दयाल ने कार्यदायी कंपनी से मृत और घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की है साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही है।