chamoli school closed today: चमोली और बागेश्वर जिले के जिलाधिकारियों ने किया 28 दिसंबर को एक दिवसीय अवकाश घोषित, 29 को रविवार होने के कारण अब सीधे सोमवार को खुलेंगे स्कूल…
Chamoli school closed today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के चमोली और बागेश्वर जिलों से सामने आ रही है, जहां शुक्रवार से ही रूक-रूककर हो रही बारिश बर्फबारी एवं 27.12.2024 को सांय 6.30 बजे जारी पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी और जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने अपने अधिनस्थ जिलों में 12वीं कक्षा तक संचालित सभी सरकारी, अर्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार 28 दिसंबर को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां … आगामी 29 दिसंबर को रविवार होने के कारण अब चमोली और बागेश्वर जिलों में सभी स्कूल लगातार दो दिन बंद रहने के उपरांत आगामी सोमवार यानी 30 दिसंबर को खुलेंगे।
Chamoli school holiday news snowfall alert इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय चमोली और बागेश्वर की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा अपने पूर्वानुमान में शनिवार यानी दिनांक 28.12.2024 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही चमोली और बागेश्वर जिले में भी कहीं-कहीं 2500 मी० व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फवारी एंव कहीं-कहीं शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिसको ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शनिवार 28 दिसंबर को इन दोनों जिलों में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया जाता है।