Uttarakhand jhanki republic day 2025: कर्तव्य पथ पर नजर आया उत्तराखण्ड, भव्य झांकी देख प्रधानमंत्री मोदी भी हो गए मुरीद
Uttarakhand jhanki republic day 2025: आज देश के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की बेहद खूबसूरत झांकी में पहाड़ी राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांचकारी खेलों का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सबसे खास बात तो यह है कि उत्तराखंड की इस भव्य झांकी के पीएम मोदी भी मुरीद हो गए। जिस पर पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
Uttarakhand jhanki Video 2025: आपको बता दें कि उत्तराखंड की झांकी के अग्रिम भाग में जहां एक महिला को उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कलाकृति बनाते हुए दिखाया गया। वहीं झांकी के पिछले हिस्से में उत्तराखंड के रोमांचकारी खेलों और पर्यटन को दर्शाया गया। जैसे की – नैनीताल और मसूरी में हिल साइकिलिंग, फूलों की घाटी और केदारकांठा की ट्रेकिंग, ओली में स्नो स्कीइंग और ऋषिकेश में योगा की रोमांचकारी गतिविधियों को दर्शाया गया है। आपको बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली में राष्ट्रीय रंगशाला शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भी उत्तराखंड के कलाकारों से सुशोभित इस झांकी ने दूसरा स्थान हासिल किया है।