Connect with us
Champwat Forest Fire: , the wedding party set the forest on fire, a case has been registered
Image : सांकेतिक फोटो ( Champwat Forest Fire)

UTTARAKHAND NEWS

Champwat Forest Fire: चंपावत में बारातियों ने जंगल में लगाई आग केस हुआ दर्ज

Champwat Forest Fire: शादी से पहले बारातियों ने किया कांड, चम्पावत के जंगलों में आग लगाने पर दर्ज हुआ केस...

Champwat Forest Fire: उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर कुछ उपद्रवी बारातियों पर वन विभाग द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है। दरअसल अल्मोड़ा से चम्पावत जा रही एक युवक की बारात मे आए कुछ उपद्रवी बारातियों ने बीच रास्ते मे जंगलों में आग सुलगा दी जैसे ही इस घटना की जानकारी वन विभाग को मिली तो उन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ के जंगल में आग लगाकर जारी की शरारती तत्वों ने विडियो…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के कांडा गांव के निवासी पुष्कर सिंह की बारात बीते 25 अप्रैल को चंपावत जिले के कुकडोनी गांव जा रही थी तभी इस दौरान बारात सल्ली कुकडोनी पैदल मार्ग से होते हुए कुकडोनी पहुंची। तभी इस दौरान कुछ उपद्रवी बारातियों ने चम्पावत व अल्मोड़ा के द्वाराहाट के जंगलों में आग लगा दी जिसके कारण वन संपदा को काफी नुकसान हुआ वही आग लगने की सूचना जैसे ही वनरक्षक बलवंत भंडारी को मिली तो उन्होंने वन क्षेत्र अधिकारी चंपावत और वनाग्नि नियंत्रण केंद्र को देते हुए आग को बुझाने का प्रयास कर बमुश्किल हालात को काबू में पाया। डीएफओ ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध पंजीकृत किया है जिसके तहत वास्तविक दोषियों के विरुद्ध नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बारातियों की लापरवाही से जंगल में आग लगने की खबर सामने आई थी जिससे 14 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान हुआ है। बता दे इससे पहले बीते 24 अप्रैल को तिलोन चंपावत के निवासी एक युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!