
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे तो ऐसे कलंक बन चुके है की ,न जाने कितने मासूम लोग रोजाना अपनी जिंदगी खो देते है। ऋषिकेश–बदरीनाथ राजमार्ग पर बछेलीखाल के समीप कार के खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वे देहरादून से कर्णप्रयाग जा रहे थे। आज सुबह सुबह करीब पौने सात बजे राजमार्ग पर बछेलीखाल के समीप देहरादून से कर्णप्रयाग जा रही कार संख्या यूके 07 बी डब्लू 1452 लगभग 600 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार इतनी गहरी खाई में जा गिरी की गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस दुर्घटना का कारण घना कोहरा होना बता रही है। कोहरा इतने बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है ,ये सोचकर ही स्थानीय लोग अचम्भे में पड़ गए।
बता दे की ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर बछेलीखाल के समीप कार के खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। सुबह से ही कोहरा भी काफी घना रहा है और आशंका लगाई जा रही है की घने कोहरे की वजह से ही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी होगी मृतकों को पुलिस व आपदा टीम द्वारा काफी कठिनाई के बाद खाई से निकाला गया। स्थानीय लोगो द्वारा भी काफी सहायता प्रदन की जा रही है। कार में सवार यात्रियों के शव झाड़ियों में बुरी तरह फस गए थे जिन्हे बड़ी मसक्त के बाद बाहर निकाला गया थाना प्रभारी विनोद राणा द्वारा दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया गया है। सूचना पर देवप्रयाग थाना प्रभारी विनोद राणा पुलिस दल एवं आपदा व राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही बछेलीखाल पुलिस चौकी से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर 38 वर्षीय हरीश लाल पुत्र प्यारेलाल निवासी सीमाद्वार देहराखास देहरादून मूल निवासी कर्णप्रयाग व 65 वर्षीय प्यारे लाल पुत्र रैत सिंह खाई में मृत मिले।