Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
National voter's day celebration dehradun

उत्तराखण्ड

देहरादून

देहरादून : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम राज्यपाल और DM भी रहे मौजूद..

National Voter’s Day: मुख्य अतिथि रहे माननीय राज्यपाल ले०ज ० गुरमीत सिंह ( सेवानिवृत) मुख्य चुनाव आयुक्त , श्री चंद्रशेखर भट्ट , जिलाधिकारी महोदय. श्रीमती सोनिका 

National voter’s day: बीते गुरुवार 25 जनवरी 2024 को देहरादून गांधी पार्क में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ जिसमे मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल ले०ज ० गुरमीत सिंह जी ( सेवानिवृत) मुख्य चुनाव आयुक्त , श्री चंद्रशेखर भट्ट जी , जिलाधिकारी महोदय. श्रीमती सोनिका जी ,उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया व राजकीय इंटर कॉलेज कौलागढ़ के द्वारा स्वागत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी द्वारा शपथ दिलाई गई और उनके द्वारा मत का उपयोग करने के बारे में सबको प्रोत्साहित किया गया ।

उन्होंने बताया कि कभी भी अपना अमूल्य वोट बेकार नहीं करना चाहिए और सभी को उसका मूल्य जानना चाहिए यह हमारा अधिकार है और हमें इसके द्वारा सही सरकार का चुनाव करना चाहिए। उसके पश्चात अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के द्वारा गढ़वाली लोक-नृत्य ओटुवा बेलना व मतदाता दिवस थीम पर नुक्कड़ नाटक की बहुत सराहनीय प्रस्तुति दी गयी । विभिन्न जनपदों से आए हुए शिक्षकों ने अपनी जनपद अनुसार स्टॉल्स भी लगाए थे जिसमें उन्होंने मतदान के बारे में जानकारी दी और विभिन्न जनपदों से आए विभिन्न बाल कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता पर पर विभिन्न तरह की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मैती आंदोलन के जनक पदम् श्री श्री कल्याण सिंह रावत जी , लोक गायिका श्रीमती माधुरी बर्थ्वाल पदमश्री, जागर गायिका श्रीमती बसंती जी , नुंग्शी मलिक (माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने ) पर माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top