Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Dehradun: U.R.E.Co. Independence Day celebrated with atal utkrasht school

उत्तराखण्ड

देहरादून

देहरादून: अ0उ0रा0इ0काॅ. सौडा सरोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बीते सोमवारबीते सोमवार 15 अगस्त 2022 को अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज सोडा सरोली देहरादून में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई । इसके पश्चात ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व झण्डा गीत गाया गया। मंच संचालन नीतू सिंह व उदय चन्द जी द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का बैज अलंकरण व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। फिर सभी अतिथियो द्वारा दीप  किया गया। सभी का स्वागत गीत से हुआ।इसमें बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई ,जिसमें की अनेकता में एकता नाटक, देशभक्ति गीत ,देशभक्ति सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गये।बच्चों के द्वारा किया गया नाटक अनेकता में एकता जिसने के विभिन्न धर्मों के को दर्शाया गया था बहुत ही सराहनीय के पश्चात फैंसी ड्रेस हुआ जिसमें कि बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद व झांसी की रानी का किरदार निभाया।जौनसारी तांदी नृत्य लोगों का मन मोहा।

कार्यक्रम में हिमालय पुत्र फाउंडेशन की तरफ से भी बच्चों को अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कराए गए चित्रकारी व निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें कि हिमालय पुत्र ट्रस्ट ने पिंकी पंवार मैडम को भी इस कार्यक्रम को करवाने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों व राखी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने छात्रों को आए हुए अतिथियों से पुरस्कृत करवाया गया।कायर्क्रम मे प्रधानाचार्य श्री खुशीराम रतूडी , सूरज राणा,राजेश मनवाल, राजेश रावत, श्री बलवीर सिंह, प्रवेश कॉमेडी,दिनेश चन्द रमोला, सती जी, प्रदीप बहुगुणा, पिंकी पंवार, भुवन चंद पुरोहित, अनिरुद्ध मंमगाई, महेन्द्र सिंह गुस्साई, राकेश रौथान, राकेश बिष्ट, भारती यादव, उत्तम सिंह यादव, विनय मोहन राणा, अनिता पुण्डीर, पुष्पा चौहान,अनिता बडोनी, महेश सेमवाल आदि शामिल रहे। अन्त मे प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया । सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। इस तरह रंगारंग कार्यक्रम का समापन किया गया।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top