उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर जल्द करे आवेदन
वीरों की भूमि उत्तराखंड के युवा सेना में जाने को कितने उत्सुक रहते हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छोटा-सा राज्य होने के बाद भी उत्तराखंड का सेना में योगदान अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। उतराखंड आने वाले सभी राजनेताओं, जानी मानी हस्तियों, यहां तक कि राज्य के दौरे पर आए देश के कई राष्ट्रपति सेना में राज्य के योगदान का बखान कर चुके हैं। जो हम सभी के लिए बड़े गर्व की बात है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो उत्तराखंड को पांचवें धाम के रूप में सैनिक धाम का दर्जा भी दे चुके है। आज हम उन युवाओ के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं जो सेना में जाकर देशसेवा करने और सेना में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक हैं। जी हां भारतीय सेना उत्तराखंड के कुमाऊं में एक भर्ती आयोजित करने जा रही है। इस भर्ती में राज्य के साथ ही देश भर से सैन्य परिवारों के आश्रित युवा इसमें किस्मत आजमाएंगे। यह सेना की यूनिट हेडक्वार्टर भर्ती (कोटा भर्ती) कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में 25 अप्रैल से शुरू होगी।
बता दें कि भारतीय सेना द्वारा दो प्रकार की भर्तियों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है। इनमें एक भर्ती तो देश के सभी युवाओं के लिए होती है जबकि दूसरी भर्ती का आयोजन सेना द्वारा सैन्य क्षेत्र से जुड़े परिवारों के आश्रित युवाओं के लिए किया जाता है, जिसे सेना की यूनिट हेडक्वार्टर भर्ती (कोटा भर्ती) कहा जाता है। ऐसी ही एक कोटा भर्ती का आयोजन भारतीय सेना द्वारा राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में किया जा रहा है। यह भर्ती कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में 25 अप्रैल से शुरू होगी। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तीन दिन तक चलने वाली इस भर्ती के पहले दिन 25 अप्रैल को सैनिक जीडी (कुमाऊंनी, गढ़वाली, गोरखा) के लिए उत्तराखंड के सैन्य परिवारों से जुड़े युवा भाग लेंगे। 26 अप्रैल को सैनिक जीडी (अहीर, राजपूत, नागा) की भर्ती में विभिन्न राज्यों के युवा भाग लेंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों और जातियों के लिए सैनिक जीडी (स्पोर्ट्स मैन) की भर्ती भी इसी दिन आयोजित की जाएगी। भर्ती के अंतिम दिन 27 अप्रैल को सैनिक लिपिक एवं सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखे – Join indian army