Prachi Saxena CA Examination: सीए परीक्षा में उत्तराखंड की प्राची ने समूचे देश में 9 वीं रैंक हासिल कर प्रदेश को किया गौरवान्वित
उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। सरकारी गैर सरकारी तथा सैन्य क्षेत्र में भी यहां की बेटियां उच्च पदों पर चयनित होकर देश तथा राज्य को गौरवान्वित कर रही हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत से परिवार तथा क्षेत्र का नाम और रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब शाखा की पूर्व छात्रा प्राची श्रीवास्तव की जिसने ऑल इण्डिया मे 9 वी रैंक हासिल करके सी.ए.की परीक्षा उत्तीर्ण है। बता दें कि प्राची ने सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल तथा एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के नाम को गौरवान्वित किया है।(Prachi Saxena CA Examination)
यह भी पढ़िए:ISC बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी संस्कार ध्यानी ने किया उत्तराखंड टॉप, देश में दूसरी रैंक
प्राची अपनी सफलता का श्रेय एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के अध्यापकों तथा माता-पिता एंव सहपाठी छात्र-छात्राओं को देती है। प्राची बचपन से ही होनहार छात्राओं की सूची में आती है। बता दें कि प्राची श्रीवास्तव ने वर्ष 2017 में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब ब्रांच से 12वीं की परीक्षा 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की ,इसके पश्चात सी0पी0टी0 की परीक्षा में 200 मे से 169 अंक हासिल किए एंव वर्ष 2018 मे ङआई. पी.सी.सी में 800 मे से 627 अंक हासिल किए थे। प्राची ने ए0आई0आर0 मे 9वीं रैंक हासिल कर चाटर्ड एकाउंटेंट (सी.ए.) की परीक्षा उत्तीर्ण करी है। उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: डीडीहाट के सिद्धांत एनडीए में हुए चयनित प्रदेश का बड़ा मान