Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Rishikesh news: Flyover will be built at Shyampur and Mansadevi gates will get rid of jam

उत्तराखण्ड

हरिद्वार

ऋषिकेश: श्यामपुर और मनसादेवी फाटक पर बनेंगे फ्लाईओवर जाम से मिलेगा निजात

Shyampur Mansadevi Flyover:श्यामपुर और मनसादेवी फाटक पर बनेगा फ्लाईओवर ,जाम से मिलेगा निजात

चारधाम यात्रा के लिए ऑलवेदर रोड परियोजना धरातल पर उतरने के साथ ही फोरलेन बनने के पश्चात  दिल्ली से चार धाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश का सफर मात्र चार घंटे मे सिमट कर रह जाता है। लेकिन ऋषिकेश के पास श्यामपुर फाटक पर जाम की समस्या होने के कारण रफ्तार धीमी पड़ जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए श्यामपुर फाटक तथा मनसा देवी फाटक पर फ्लाईओवर बनाने के साथ ही ढालवाला से खारास्त्रोत तक टनल निर्माण की योजना भी शीघ्र ही धरातल पर उतरने जा रही है। बता दें कि चारधाम यात्रा तथा पर्यटन सीजन के समय तीर्थनगरी ऋषिकेश वाहनों से फुल हो जाती है जिस वजह से जाम की समस्या बढ़ जाती है। स्थानीय नागरिकों के साथ साथ पर्यटकों को भी कई दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ऋषिकेश में हाईवे बनाने के लिए जो एलाइंमेंट सर्वे मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उसके बाद से इस समस्या का समाधान मिलने के भी आसार हैं।(Shyampur Mansadevi Flyover)

यह भी पढ़िए:दूनवासियों के लिए खुशखबरी, रिंग रोड को मिली हाईकोर्ट से हरी झंडी मसूरी का सफर होगा आसान
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर चारधाम आल वेदर रोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्यामपुर फाटक पर बनाए जाने वाले फ्लाईओवर की लंबाई लगभग 900 मीटर है । बताते चलें कि यह फ्लाईओवर बंगाला नाला पुल के पहले रेलवे लाइन के ऊपर से होकर श्यामपुर की ओर हाईवे पर उतरेगा। इस फाटक पर ऋषिकेश स्टेशन बनने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ने से जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। ट्रेनों के कारण आए दिन फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहता है। इससे आगे बाईपास और मुख्य हाईवे होने के कारण ट्रैफिक डिवाइड हो जाता। ऐसे में राजमार्ग प्राधिकरण ने आइडीपीएल से होकर गुजरने वाले हाईवे को मनसा देवी फाटक के पास बाईपास मार्ग से जोड़ने के लिए 900 मीटर लंबा एक और फ्लाईओवर को बनाने का निर्णय लिया गया है। यह फ्लाईओवर दुर्गा मंदिर आइडीपीएल के आगे से शुरू होकर वीरभद्र स्टेशन से योगनगरी ऋषिकेश को आने वाली रेल लाइनों के ऊपर से होते हुए मनसा देवी तिराहे से आगे बाईपास मार्ग पर जुडेगा ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top