उत्तराखंड: कार खाई में गिरने के बाद लुढ़कर दूसरी सड़क में जा गिरी ,तीन लोगों की मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक अल्टो कार पौड़ी गढ़वाल जिले के साकरसैंण से पाबों बाजार की तरफ जा रही थी। कार में नाई गांव के तीन ग्रामीणों सहित चार लोग बैठे हुए थे। जैसे ही वह पाबों ब्लॉक के अंतर्गत नाई गांव के पास पहुंचे तो साढे़ छः बजे के आसपास एकाएक उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई की ओर पलट गई और लुढ़कते-लुढकते करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे शिरोमणी रतूड़ी पुत्र कुलानंद रतूड़ी, पंकज रतूड़ी पुत्र स्व कांता प्रसाद रतूड़ी निवासी व घनश्याम शर्मा पुत्र हरि दत्त शर्मा (ग्राम सोलन,हिमाचल प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार हिमांशु रतूड़ी पुत्र प्रदीप रतूड़ी गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में मृतक घनश्याम के अलावा अन्य सभी नजदीकी नाई गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।