Connect with us

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड: कार खाई में गिरने के बाद लुढ़कर दूसरी सड़क में जा गिरी ,तीन लोगों की मौके पर ही मौत

राज्य में दिन-प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं ने ऐसा तांडव मचा रखा है जिसके बारे में सुनकर हर कोई सहम जाएं। आज फिर एक ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है जहां आज सुबह एक अल्टो कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि कार खाई में गिरने के बाद भी लुढ़कते हुए खाई से करीब 150 मीटर स्थित दूसरी सड़क में जा गिरी। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। कार की हालत को देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर हुआ होगा।




प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक अल्टो कार पौड़ी गढ़वाल जिले के साकरसैंण से पाबों बाजार की तरफ जा रही थी। कार में नाई गांव के तीन ग्रामीणों सहित चार लोग बैठे हुए थे। जैसे ही वह पाबों ब्लॉक के अंतर्गत नाई गांव के पास पहुंचे तो साढे़ छः बजे के आसपास एकाएक उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई की ओर पलट गई और लुढ़कते-लुढकते करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे शिरोमणी रतूड़ी पुत्र कुलानंद रतूड़ी, पंकज रतूड़ी पुत्र स्व कांता प्रसाद रतूड़ी निवासी व घनश्याम शर्मा पुत्र हरि दत्त शर्मा (ग्राम सोलन,हिमाचल प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार हिमांशु रतूड़ी पुत्र प्रदीप रतूड़ी गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में मृतक घनश्याम के अलावा अन्य सभी नजदीकी नाई गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!