Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: A strange hen in the mountain laid 31 eggs in 1 day, you will be stunned in almora district bhikyasain

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पहाड़ में एक अजुबी मुर्गी ने 1 दिन में दिए 31 अंडे कारण जान दंग रह जाएंगे आप

Almora Strange Hen : पहाड़ की एक मुर्गी हो गई देखते ही देखते फेमस 1 दिन में दिए 31 अंडे मालिक की आंखें फटी की फटी रह गई

वैसे तो उत्तराखंड के लोगों द्वारा नए-नए रिकॉर्ड बनाने की खबरें आए दिन सुनने को मिलती है लेकिन आज राज्य के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण से मुर्गी द्वारा नया रिकॉर्ड बनाने की खबर सामने आ रही है। जी हां बता दें कि यहां एक मुर्गी ने 1 दिन में 31 अंडे देकर रिकॉर्ड बनाया है। वैसे तो आपने सुना होगा कि मुर्गियां कीड़े मकोड़े ही खाते हैं लेकिन रिकॉर्ड बनाने वाली इस मुर्गी का खानपान अन्य मुर्गियों से बिल्कुल अलग है बताते चलें कि 31 अंडे देने वाली यह मुर्गी लहसुन तथा मूंगफली खाती है। इस मुर्गी के खानपान को जानकर अधिकतर लोग दंग रह गए हैं कि जैसा खानपन वैसे अंडे देने का अजूबा।(Almora Strange Hen)

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले की भिकियासैंड़ तहसील के बासोट गांव निवासी गिरीश चंद्र बुधानी जोकि टूर एंड ट्रेवल्स का काम करते है। बता दें कि गिरीश चंद्र बुधानी के बच्चे मुर्गी पालन करने के लिए दो चूजे खरीदकर ले आए। जिसके बाद मुर्गियों का अच्छे से पालन पोषण किया। बताते चलें कि गिरीश चंद अपनी मुर्गियों को खाने के लिए लहसुन तथा मूंगफली देते हैं। मुर्गियों के 31 अंडे देने पर गिरीश चंद बुधानी का कहना है कि टूर एवं ट्रेवल्स का काम करने के कारण वे अक्सर घर से बाहर रहते हैं जब है घर लौटे तो घर वालों ने उन्हें बताया कि मुर्गी ने 5 अंडे दिए हैं जिसे सुन गिरीश चंद हैरान हो गए इसके बाद हर 10-15 मिनट में मुर्गियों ने अंडे देने शुरू किए और कुल 31 अंडे दे दिए जिसके बाद पूरा परिवार हैरान हो गया। मुर्गियों को देखने के लिए आसपास के लोग भी आ रहे हैं वही इस पर लोगों का कहना है कि गिरीश को अपनी मुर्गियों का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए देना चाहिए।

लेख शेयर करे

More in अल्मोड़ा

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top