उत्तराखण्ड के अक्षित भंडारी सुपर डांसर – 3 के टाॅप 7 में , पिता हैं ई-रिक्सा चालक
कहते हैं कि ‘प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती’। और एक बार फिर इस बात को सही साबित कर दिखाया है देवभूमि उत्तराखंड के नन्ही प्रतिभा अक्षित भण्डारी ने। बता दें कि राज्य के देहरादून जिले के प्रेमनगर के बड़ोवाला निवासी अक्षित भण्डारी ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक सुपर डांसर चैप्टर-3 में अपने डांस का जलवा बिखेरकर टॉप 7 में जगह बना ली है। बचपन से ही एक अच्छा डांसर बनने का सपना देखने वाले अक्षित की यह उपलब्धि इस लिए भी बहुत बड़ी है क्योंकि अक्षित के पिता राजन भंडारी देहरादून की सड़कों पर चुभती गर्मी एवं कंपकंपाती ठंड में भी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बताते चलें कि कक्षा छह में पड़ने वाले अक्षित पिछले तीन साल से प्रेमनगर स्थित एक डांस एकेडमी में डांस सीख रहे हैं। उन्होंने मुंबई में अपने डांस का जलवा दिखाकर यह उपलब्धि हासिल की है। जल्द ही मुम्बई में इसी शो में टॉप 5 के लिए भी वोटिंग शुरू होने वाली है उम्मीद है कि यह प्रतिभावान बालक अक्षित उसमें भी अपनी जगह पक्की कर लेगा। अक्षित की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी का माहौल है। परिजनों के अनुसार अक्षित ने यह मुकाम हासिल कर उन्हें एक नई पहचान दिलाई है।