Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="Uttarakhand CBSE 10th Topper Rishit Agarwal"

UTTARAKHAND CBSE TOPPER

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर

सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, ऋषित बने उत्तराखण्ड के टाॅपर

Uttarakhand CBSE 10th Topper: सीबीएसई ने घोषित किया दसवीं का रिजल्ट, उत्तराखण्ड में ऋषित अग्रवाल ने लहराया परचम बने उत्तराखंड टॉपर..

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को हाईस्कूल के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आज घोषित परीक्षा परिणामों में ऊधम सिंह नगर जिले के ऋषित अग्रवाल उत्तराखण्ड टॉपर (Uttarakhand CBSE 10th Topper) बने हैं। हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में राज्य में अपना परचम लहराने वाले ऋषित अग्रवाल को 498 अंक मिले हैं। ऋषित भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। ऋषित भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं। उनका कहना है कि रोजाना स्कूल से आने के बाद वह चार से पांच घंटे पढ़ाइ किया करते थे। उन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। ऋषित की इस उपलब्धि से जहां परिवार में खुशी की लहर है वहीं पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। बात सेकंड उत्तराखण्ड टॉपर की करें तो दूसरे स्थान पर चार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। जिनमें देहरादून की आस्था कंडवाल, नैनीताल की रितिका पालीवाल और आर्यन भट्ट, एवं ऊधमसिंह नगर के जिले के हर्षी सिंह शामिल हैं। इन सभी को परीक्षा में 497 अंक मिले हैं। तीसरा स्थान भी पांच छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से हासिल किया है। इसमें हरिद्वार के हर्षवर्धन गुप्ता, नैनीताल के काव्या उपाध्याय और ऊधमसिंह नगर जिले के शिवांग सक्सेना, प्रिया सिंह, आरुषि बत्रा, प्रतिष्ठा पांडे शामिल हैं जिन्होंने 496 अंक प्राप्त किए हैं।
यह भी पढ़ें- स्कूल जाने के लिए तय किया 25 किमी का सफर आज बनी सीबीएसई की दूसरी उत्तराखण्ड टाॅपर

दून रिजन में 89.72 फीसदी छात्र-छात्राओं ने पाई सफलता:- बता दें कि सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। बुधवार दोपहर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जहां छात्र-छात्राओं की रिजल्ट देखने के उत्सुकता बढ़ गई वहीं रिजल्ट देखने के बाद अधिकांश छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले-खिले नजर आए। विदित हो कि पहले सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम बीते मंगलवार को घोषित करने वाला था परंतु कुछ तकनीकी कारणों से परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी नहीं हो पाया जिसकी जानकारी केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके भी दी थी। सीबीएसई द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणाम काफी शानदार रहा। बात दून रिजन की करें तो यहां 89.72 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता हासिल हुई। बता दें कि दून रिजन से इस बार एक लाख 42 हजार 515 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिनमें 80 हजार 168 छात्र-छात्राएं 10वीं कक्षा के थे। गौरतलब है कि सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बीते सोमवार को जारी किया था।

यह भी पढ़ें- CISCE 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित भव्या रही 99.75 फीसदी अंकों के साथ उत्तराखण्ड की टाॅपर

लेख शेयर करे

More in UTTARAKHAND CBSE TOPPER

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top