Himanshu Pandey CDS Exam: हल्द्वानी के हिमांशु पांडे ने उत्तराखंड को किया गौरवान्वित सीडीएस परीक्षा में समूचे देश में हासिल किया प्रथम स्थान
उत्तराखंड में होनहार युवाओं के कमी नहीं है। जहां एक और बीते सोमवार को यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ था जिसमें उत्तराखंड के कई युवाओं ने सफलता का परचम लहराया है। वही संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीडीएस का रिजल्ट शुक्रवार देर शाम घोषित किया गया जिसमें नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी हिमांशु पांडे ने ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल करके उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। बता दें कि हिमांशु पांडे का चयन भारतीय सैन्य अकादमी IMA देहरादून के लिए हुआ है। बताते चलें कि हिमांशु का सपना बचपन से ही सेना में अफसर बनने का था। हिमांशु की इस सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।(Himanshu Pandey CDS Exam)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: झुलाघाट की गीतिका ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी हिमांशु पांडे ने यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल की है। बता दें कि हिमांशु के पिता विद्युत विभाग में कॉन्टैक्टर के पद पर कार्य करते हैं, तथा उनकी माता ग्रहणी है। हिमांशु की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा 95% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट करने के पश्चात हिमांशु ने बिपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से बीटेक किया। बताते चलें कि बीटेक की पढ़ाई के दौरान हिमांशु एनडीए तथा सीडीएस की तैयारी भी कर रहे थे। हिमांशु को यह सफलता तीसरी बार में हासिल हुई है इससे पहले हिमांशु दो बार पहले भी यह परीक्षा दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: UPSC Result में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने हासिल की 19वीं रैंक प्रदेश का बढ़ा मान Deeksha Joshi