Chamoli News Hindi: नंदानगर के दो छात्रों ने बढ़ाया प्रदेश का मान पर एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए हुए चयनित …
Chamoli News Hindi: उत्तराखंड के युवा आज खेलकूद से लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी सफलता का प्रथम लहरा रहे हैं। इसी बीच एक दिल खुश कर देने वाली खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां नेशनल पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में नंदानगर के दो छात्रो का चयन पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए हुआ है। बताते चलें कि इसका ट्रायल बीते 2 फरवरी को युवा कल्याण विभाग के ग्राउंड देहरादून में आयोजित की गई थी । जिसमें लगभग 200 से अधिक पैरा एथलीट्स ने विभिन्न केटेगिरी के अंतर्गत प्रतिभाग किया और नन्दानगर के तीन छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनकी कैटेगिरी विभिन्न थी स्पाइनल लोवर लिंब में लक्ष्मण बाज़बगड से प्रियांशु घुनी सचिन सेंती से । जिसमें से कुछ एथलीट्स का चयन राष्ट्रीय स्तर तमिलनाडु के लिए हुआ हैं जो कि 17/02/25 से 20/02/25 तक तमिलनाडु जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चन्नई में संपन होनी हैं ।
यह भी पढ़िए: चमोली: शिक्षिका बबीता जोशी 38वे राष्ट्रीय खेलों में तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगी
इन खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी चमोली के विकासखंड नंदा नगर के सेंती और घुनी गांव का हैं ।बता दे कि इन छात्रो में एक का नाम प्रियांशु पुत्र श्री भूनेश्वर जिसका चयन ऐथलेटिक्स मैं (ब्लाइंड कैटेगिरी) में 100 mtr दौड में और एक का नाम सचिन पुत्र श्री पुरोषत्तम त्रिपाठी (ड्वार्फ केटेगिरी) में गोला फेंक विधा में हुआ हैं। लक्ष्मण ने ट्राइल मे अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन चयन मानक के स्तर से रह गये लेकिन लक्ष्मण ने कहा की अगली बार में और अच्छी मेहनत के साथ आऊँगा और अपने राज्य के लिए पदक लेकर आऊँगा। में पहली बार आया और मुझे यहाँ आ के काफ़ी अच्छा लगा अपने जैसी कैटेगिरी के बहुत बच्चो से साथियों से मिला ऐसा लगा की में ही ऐसा नहीं हूँ और बहुत है और हमे भी अपने राज्य अपने देश का नाम रोशन करना हैं।
इन छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय और इस स्तर तक पहुंचाने का श्रेय बबीता जोशी ( व्यायाम शिक्षिका जीआईसी काOडई ) को दिया हैं । लेकिन बबीता जोशी ने बताया की उनकी ड्यूटी देहरादून नेशनल गेम्स में होने के कारण इन दोनों बच्चो को नन्दानगर से दून तक पहुँचाने में उनका साथ हिम्मत सर अर्जुनचाचा जी नरेश मेदोली विनय कुलदीप नेगी जी ने दिया। इन बच्चो की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर हैं।