Connect with us
alt="uttarakhand cm announced help for corona dead dependents"

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड : सीएम का बड़ा ऐलान कोरोना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 1 लाख की मदद

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि, मुख्यमंत्री (uttarakhand cm) ने किया ऐलान..

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां मुख्यमंत्री (uttarakhand cm) त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में की। इसके साथ ही इस आनलाईन बैठक में क‌ई अन्य फैसले भी लिए। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को क्वारंटीन सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए ताकि बदहाल व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को निर्देशानुसार धनराशि देने के आदेश भी जिलाधिकारियों को दिए गए हैं, ताकि गांवों में संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी देहरादून शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः बंद रहेगी, इस दौरान पूरे देहरादून का सेनेटाइजेशन किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- युवक ने लगाए ऋषभ पंत की मां और बहन पर गम्भीर आरोप, विभिन्न संस्थाओं को लिखा पत्र

अब तक राज्य में हो चुकी है 10 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने घर से ही विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री (uttarakhand cm) त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने क‌ई फैसले लिए, जिनमें सबसे बड़ा फैसला कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने पर परिजनों को सहायता राशि देने को लेकर हुआ। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने पर उनके आश्रितों को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। बता दें कि राज्य में अभी तक दस कोरोना संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है। गुरुवार को भी ऋषिकेश एम्स में कोरोना संक्रमित 26 वर्षीय युवक की मौत हुई। बताया गया है कि मृतक युवक मुजफ्फरनगर का रहने वाला था जो बीते 2 जून को एम्स की ओपीडी में आया था। जहां जांच करने पर बीते बुधवार को वह कोरोना संक्रमित पाया गया था और गुरूवार सुबह साढ़े सात बजे उसने एम्स में ही दम तोड दिया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल का कहना है कि युवक सांस की बीमारी से पीड़ित था। बीते बुधवार को भी दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी।


यह भी पढ़ें- उत्तराखंड कोरोना वाइरस अपडेट: सामने आए 60 ‌न‌ए केस, कुल आंकड़े पहुंचे सीधे 1100 पार

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!