Haldwani Marriage News : शादी टूटने पर युवक ने युवती के फौजी पिता पर किया हमला, विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज.. Haldwani Marriage News : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक फौजी पिता ने अपनी बेटी की शादी एक युवक से तय की लेकिन युवक की कुंडली में दोष पाए जाने के कारण युवती ने शादी से इनकार कर रिश्ता तोड़ दिया। जिससे गुस्साए युवक ने युवती के पिता के ऊपर घातक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी जानकारी युवती के परिजनों ने पुलिस प्रशासन को दी । पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के टीपीनगर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला निवासी एक फौजी पिता ने अपनी बेटी की शादी कुछ माह पहले पास में ही रहने वाले एक युवक के साथ तय की थी लेकिन कुछ समय बाद युवती के परिजनों को युवक के बारे में कुछ गलत जानकारी मिली। लड़की वालों ने कुंडली में दोष बताकर रिश्ता तोड़ दिया। इतना ही नही बल्कि युवक के अवगुणों की वजह से युवती ने भी शादी से इनकार कर लिया और दोनों का रिश्ता टूट गया । जिसे युवक बर्दाश्त नहीं कर सका और वो युवती को बार बार फोन कर परेशान करने लगा इतना ही नहीं बल्कि उसने रास्ते में भी युवती का जाना मुश्किल कर दिया । इसी बीच होली के दिन युवक से युवती के परिवार वालों का विवाद हुआ जिस पर फौजी पिता ने युवक को समझाया कि वह उनकी बेटी को परेशान ना करें लेकिन युवक ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए अपने साथियों को बुलाया और फौजी को खूब पीटा जिसके कारण उनके सिर पर गंभीर चोटे आई। इस पूरे प्रकरण में युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।