Uttarakhand public holiday 2025 list : वर्ष 2025 के सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी, अवकाश मे ईगास बग्वाल भी शामिल
Uttarakhand public holiday 2025 list उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2025 के लिए राज्य के सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी कर दी है। दरअसल इस सूची में राज्य स्तर पर अवकाश राष्ट्रीय और विशेष अवकाश शामिल है जो कर्मचारी और आम जनता के लिए महत्वपूर्ण जानकारी पेश करते हैं ताकि वे अपनी छुट्टियों की योजना बना सके। बताते चले यह सूची आमतौर पर साल की शुरुआत में जारी की जाती है जिसमें विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक और सरकारी घटनाओं के आधार पर अवकाश घोषित होते हैं। जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 में कुल 25 सार्वजनिक अवकाश शामिल है। जिनमे हरेला , ईगास बग्वाल भी शामिल है । सबसे खास बात तो यह है कि इसकी शुरुआत आगामी सोमवार यानी 6 जनवरी से ही होने जा रही है। जी हां, सोमवार को राज्य के समस्त सरकारी कार्यालयों में गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को नोशनल इंक्रीमेंट का मिलेगा लाभ
Uttarakhand holiday news today बता दें इस वर्ष 2025 में उत्तराखंड के हरेला ईगास बग्वाल समेत कुल 25 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। वहीं होलिका दहन पर 13 मार्च व होली पर 14 मार्च को दो दिन का अवकाश रखा गया है। जबकि 16 जुलाई को हरेला तथा एक नवंबर को ईगास बग्वाल का अवकाश रहेगा। वहीं गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को तथा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर अवकाश रहेगा। ठीक इसी प्रकार से -उल-फितर पर 31 मार्च को, रामनवमी पर छह अप्रैल को, महावीर जयंती का अवकाश 10 अप्रैल को रहेगा । जबकि आंबेडकर जयंती का अवकाश 14 अप्रैल को, गुड फ्राइडे का अवकाश 18 अप्रैल को, बुद्ध पूर्णिमा का 12 मई, ईद-उल-जुहा का सात जून को अवकाश घोषित किया गया है। मुहर्रम का अवकाश 6 जुलाई, रक्षाबंधन का 9 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का 15 अगस्त, ईद मिलाद का 5 सितंबर, गांधी जयंती का 2 अक्तूबर, दशहरे का 2 अक्तूबर, वाल्मिकी जयंती का सात अक्तूबर, दीपावली का 20 अक्तूबर, गोवर्धन पूजा का 22 अक्तूबर, गुरु नानक जयंती का पांच नवंबर और क्रिसमस का 25 दिसंबर को अवकाश रहेगा।