Uttarakhand news: भयावह सड़क हादसों से दहला कुमाऊं, चचरे भाइयों समेत 5 की गई जिंदगी
By
Uttarakhand road accident today: कुमाऊं में टूटा हादसे का कहर, चचरे भाइयों समेत पांच की चली गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम….
Uttarakhand road accident today: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे आए दिन कहर बनकर टूट रहे है जिसमे किसी ना किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। ऐसे ही कुछ दर्दनाक हादसे कुमाऊं मंडल में घटित हुए हैं जिनमे अलग-अलग मामलों मे चचेरे भाइयों समेत कुल पांच लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है। जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Almora news: 4 दिन से लापता शिक्षक की चली गई जिंदगी, गधेरे में मिला शव
kumaon road accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊँ मंडल में हादसे कहर बनकर टूटे हैं। पहला मामला पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के गणाई गंगोली क्षेत्र का है जहां अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर सिमल्टा मे डंपर बैक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें चालक पभ्या निवासी शिवराज सिंह डोभाल और उनके दो बच्चे खाई में गिर गए थे जिन्हें पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे मे शिवराज को गंभीर चोटें आई थी जिसके चलते डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा मामला उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पर कैंटर की टक्कर से बाइक सवार भोट रामपुर निवासी 28 वर्षीय गणेश की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh: पिथौरागढ़ में भूस्खलन की चपेट मे आने से कलेक्ट्रेट कर्मचारी की चली गई ज़िंदगी
Uttarakhand road accident news वहीं तीसरा मामला उधमसिंह नगर जिले के ही रूद्रपुर तहसील क्षेत्र का है जहां पंतनगर मोड़ से कुछ दूर टांडा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए भयावह सड़क हादसे में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाने अपने घर रामपुर जा रहे दो चचेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ग्राम अहेरो थाना खजुरिया रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 40 वर्षीय शुजाहिद खां और 48 वर्षीय रफ्फन खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार की टक्कर से इस भयावह हादसे में दोनों की जान चली गई थी। इसके अलावा चौथा मामला पिथौरागढ़ धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलेटा के पास का है जहां पर हल्द्वानी से लौट रहे वालुवाकोट निवासी 38 वर्षीय दीपक भट्ट पुत्र मनोरथ भट्ट की कार रविवार रात करीब 10:30 अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जाए गिरी थी जिससे उनके हादसे में मौत हो गई। इन सभी हादसों मे किसी ना किसी ने अपने घरवालों को खोया है जिसके बाद से उनके परिजन सदमे में है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पिता ने अपने दो बच्चों के अपहरण की रची झूठी साजिश, मचा हड़कंप