Uttarakhand Luteri Dulhan: उत्तराखंड के युवाओं मे लुटेरी दुल्हन का खौफ, शादी का झांसा देकर अभी तक कई युवाओं को बना चुकी कंगाल….
Uttarakhand Luteri Dulhan : उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठगों ने ठगी का कुछ इस तरह का विस्तृत जाल बिछाया है जिससे लोगों का बचना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल प्रदेश में रोजाना साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन लोगों को लगातार जागरुक कर रही है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर व अधिक मुनाफे के लालच में अपनी मेहनत की कमाई भी दांव पर लगा रहे है । ऐसे ही कुछ ठगी का जाल बिछाया है उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन ने जो युवाओं को शादी का झांसा देकर उनसे ट्रेडिग के नाम पर पैसे निवेश करवाकर उन्हे लाखों रुपए का चूना लगाती है। ऐसे कोई एक दो नहीं बल्कि 15 से अधिक मामले कुमाऊं क्षेत्र से सामने आ चुके हैं जहां पर युवाओं ने निवेश के चक्कर में अपनी जमा पूंजी तक गवाही है।
यह भी पढ़ें- Haridwar Marriage News: हरिद्वार में शादी के बीच दुल्हन की बहन प्रेमी संग फरार
बता दें उत्तराखंड में साइबर ठगों ने ठगी करने का जाल कुछ इस तरह से बिछाया है कि लोगों का ठगी से बचना बेहद मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि साइबर ठग लोगों से रकम एठने के लिए विभिन्न तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही युवाओं से पैसे एठने का जाल बिछाया है उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन ने जो युवाओं को शादी का झांसा देकर कंगाल कर रही है। दरअसल लुटेरी दुल्हन बनकर कुछ दिन बात करने के बाद युवती युवाओं को शादी करने के साथ ही हमेशा साथ रहने का वादा कर रही है और उनसे निवेश करवा रही है। इतना ही नहीं बल्कि झांसे मे आए युवक बिना कुछ सोचे समझे उनके बताए गए ऐप को डाउनलोड कर लिंक खोलकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लोगों को लाखों का चूना लगाने वाली लुटेरी दुल्हन निकली HIV पॉजिटिव, मचा हड़कंप
ऐसे 15 से अधिक मामले कुमाऊं के 6 जिलों से सामने आ चुके हैं। जिनमे युवाओं को 10 लाख से अधिक रुपए का चूना लग चुका है और हल्द्वानी रुद्रपुर अल्मोड़ा के आसपास क्षेत्रों में कई युवा साइबर अपराधियों का शिकार हो चुके हैं। साइबर पुलिस का कहना है कि यह शातिर गिरोह सोशल मीडिया और मैरिज साइट्स का इस्तेमाल करता है जहां पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाई जाती है जिसके जरिए वे युवकों से संपर्क करती है और शुरुआती बातचीत मे उनका विश्वास जीतने के लिए भावनात्मक संबंध बनाने का प्रयास करती है तथा कुछ दिनों बाद उनसे शादी का झूठा वादा करकर मोटी रकम एठती है ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में हैरतअंगेज घटना, मेहंदी रस्म के बाद दुल्हन हुई लापता, आज आनी थी बरात
बताते चले पहला मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मुखानी क्षेत्र का है जहाँ पर महिला ने एक युवक से डेढ़ लाख रुपए की ठगी की। बताया जा रहा है कि युवक निजी कंपनी में कार्यरत था जो शादी के लिए एक मैरिज साइड पर महिला से जुड़ा था। महिला ने बातचीत कर युवक को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फसाया था। वहीं रुद्रपुर साइबर थाने में भी एक महीने पहले ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला था जहां पर एक युवक की महिला मित्र ने दोस्ती बढ़ाने के बाद निवेश के नाम पर उससे ₹100000 ठगे थे। इसके अलावा कुछ महीनों पहले अल्मोड़ा जिले में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था जहां पर महिला ने युवक से ₹50000 की ठगी की थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विवाहिता महिला पहुंची दुल्हन बनकर, सात फेरों से पहले खुली पोल
गौर हो कि उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस इन घटनाओं पर लगातार अंकुश लगाने का कार्य कर रही है तथा लोगों को बार-बार ऐसे ठगी से बचने के लिए सचेत कर रही है लेकिन बावजूद इसके लोग बिना सोचे समझे किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक कर उसमें पैसा निवेश कर रहे हैं जिसके कारण उन्हें लाखों करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है।