Connect with us
alt="uttarakhand migrant come uttarakhand from Bangalore"

उत्तराखण्ड

19 और 20 म‌ई को बेंगलुरू से उत्तराखंड के लिए चलेगी ट्रेन, हजारों प्रवासियों को लाएगी घर

खुशखबरी: 19 और 20 म‌ई को बेंगलुरू से उत्तराखंड के लिए चलेगी ट्रेन, हजारों प्रवासियों (uttarakhand migrant) को पहुंचाएगी घर..

विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देहरादून से आ रही है, खबर है कि बेंगलुरु से उत्तराखंड के प्रवासियों (uttarakhand migrant) के लिए आगामी 19 और 20 म‌ई को ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी। यह अहम जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि बेेंगलूरू में फंसे हमारे बंधुजनों को लेकर दो ट्रेनें आगामी 19 म‌ई तथा 20 म‌ई को उत्तराखंड के लिए रवाना होंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 19 म‌ई को बेंगलूरू से लालकुआं के लिए ट्रेन चलेगी जबकि 20 म‌ई की ट्रेन प्रवासियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर छोड़ेगी। इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभिन्न राज्यों में फंसे सभी प्रवासियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार सबको घर ला रही है।




यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के साथ ही संपूर्ण देश में 31 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन, जाने दिशानिर्देश..

उत्तराखंड पुलिस ने भी दी जानकारी, शाम 4 लालकुआं के लिए रवाना होंगी ट्रेन:-

बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस ने भी अपने फेसबुक पेज से इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि कल 19 म‌ई को बेंगलुरू से लालकुआं के लिए एक ट्रेन चलेगी, ट्रेन के समय की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि शाम चार बजे यह ट्रेन लालकुआं के लिए रवाना होंगी, जो 1500 प्रवासियों को बेंगलुरू से लेकर आएगी। उत्तराखण्ड पुलिस ने भी सभी प्रवासियों (uttarakhand migrant) से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि शीघ्र ही देश के अन्य स्थानों से भी बस और ट्रेन प्रवासियों को लेकर उत्तराखंड पहुंचाएगी, सरकार जल्द से जल्द घर आने के इच्छुक सभी प्रवासियों को उत्तराखंड पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रही है। बता दें कि विभिन्न राज्यों से अभी तक एक लाख से अधिक प्रवासियों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा चुका है।



यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घर लौट रहे प्रवासियों के लिए बड़ी खबर, राशन कार्ड नहीं है तो भी मिलेगा राशन

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!