Jammu IED BLAST: जम्मू कश्मीर में शहीद दोनों जवानों की अप्रैल में होनी थी शादी
Captain Karamjit Singh Jharkhand army martyr वहीं दूसरी ओर आईडी ब्लास्ट में झारखंड के हजारीबाग के झुलु पार्क के रहने वाले 28 वर्षीय कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत भी शहीद हुए जो अजिंदर सिंह बक्शी और नीलू बक्शी के इकलौते पुत्र थे। दरअसल करमजीत बख्शी की शादी आगामी 5 अप्रैल को होनी तय हुई थी लेकिन उससे पहले ही उन्होंने मां भारती की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। बताया जा रहा है कि शादी की तैयारी के लिए वह 10 दिन पहले हजारीबाग आए थे और शादी तय होने के बाद वह वापस ड्यूटी पर कश्मीर चले गए थे जिन्होंने 29 मार्च को शादी से जुड़ी रस्मे निभाने के लिए वापिस घर आना था लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था वहीं आज बुधवार को शहीद कैप्टन का पार्थिव शरीर हजारीबाग स्थित भारत माता चौक पर पहुंच गया है । बताते चले करमजीत की पढ़ाई हजारीबाग में ही हुई थी जिसके बाद वो SSB के जरिए सेना में लेफ्टिनेंट की पद पर तैनात हुए और बाद मे कैप्टन बने । उनकी शहादत की खबर सुनते ही घर में चल रही शादी की तैयारियों को रोक दिया गया। आपको बताते चलें करमजीत की मंगेतर भी सेना में मेडिकल डिपार्टमेंट में मेजर के पद पर तैनात है । करमजीत की शहादत की खबर सुनते ही उनके परिजनों समेत पूरे देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- Martyr Rakesh Kumar: आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए राकेश, पत्नी ने सेल्यूट कर दी विदाई