Jammu Kashmir IED Blast: पाकिस्तान बार्डर एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट, भारतीय सेना के कैप्टन समेत दो जवान शहीद, देश में दौड़ी शोक की लहर…
Jammu Kashmir IED Blast: इस वक्त समूचे देश के लिए एक दुखद खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है जहां अखनूर में एलओसी के पास मंगलवार, 11 फरवरी दोपहर 4 बजे के आसपास को हुए IED ब्लास्ट में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। इस हादसे में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। बताया गया है कि शहीदों में एक कैप्टन रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय घटित हुई जब सेना के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया और गश्त कर रहे तीन जवान इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्लास्ट के बाद तीनों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां दो जवानों ने वीरगति प्राप्त की। माना जा रहा है कि ये IED ब्लास्ट आतंकियों ने किया है। फिलहाल पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
Indian army news today मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना मंगलवार को 3.50 बजे घटित हुई है। घटना के वक्त सेना का एक गश्ती दल अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भट्टल इलाके में अपनी रूटीन पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक सीमा के पास IED ब्लास्ट हो गया। जिससे गश्ती दल ब्लास्ट की चपेट में आ गया और एक कैप्टन समेत तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास का इलाका भी दहल उठा। यह भी पढ़ें- Ghananand comedian death नहीं रहे हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद), अभी-अभी ली अंतिम सांस
jammu kashmir border LOC Army latest news today सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जवानों की शहादत की जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ के पास गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की खबर मिली है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। हमारे सैनिक क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए हुए हैं और तलाशी अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कोर दो बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है। आपको बता दें कि इससे पूर्व बीते सोमवार को ही पाकिस्तानी सेना की ओर से कायराना हरकत की थी। पाकिस्तानी सेना की ओर से सोमवार को केरी सेक्टर में भारतीय सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी के बाद नौशेरा सेक्टर में स्नाइपर हमला कियागयि था। इसमें गोली लगने से गश्ती दल का एक जवान घायल हुआ था। यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir army accident: जम्मू-कश्मीर पूंछ में खाई में गिरा सेना का वाहन 5 जवान शहीद