Connect with us
UTTARAKHAND NEW CM TEERATH SINGH RAWAT

उत्तराखण्ड

तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, कहा “कभी सोचा भी नहीं था कि में यहाँ पहुँचूँगा”

Uttarakhand: तीरथ सिंह रावत(Teerath Singh Rawat) बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, रह चुके हैं वर्ष 2000 में प्रदेश के शिक्षा मंत्री

उत्तराखंड(Uttarakhand) में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफा देने के बाद जहाँ कई नाम ऊपर आ रहे थे , और इन नामो के बीच सांसद तीरथ सिंह रावत (Teerath Singh Rawat) का नाम कही से लेकर कही तक नहीं था ऐसे मौके पर तीरथ रावत का नेता चुना जाना सभी को चौंका गया, क्योंकि उनका नाम प्रमुख दावेदारों में शुमार नहीं किया जा रहा था। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार को देहरादून में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को सर्वसम्मति से विधानमंडल दल का नेता चुना गया। सीएम पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की। साथ ही उन्हें पार्टी की ओर से पत्र भी सौंपा। राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री के रूप में चयनित तीरथ सिंह रावत को शपथ ग्रहण के लिए शाम चार बजे का समय दिया।

राजनितिक सफर : तीरथ सिंह रावत भारतीय भारतीय जनता पार्टी से ही संबंधित हैं। वर्ष 2000 में उत्तराखण्ड के प्रथम शिक्षा मंत्री चुने गए थे। इसके बाद 2007 में उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री चुने गए थे। इसके साथ ही वो उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!