Almora forest department fire: अल्मोड़ा जिले के बिनसर महादेव के जंगल में लगी भयानक आग की चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत
Almora forest department fire उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज वनाग्नि का एक बड़ा हादसा हो गया. यहां जंगल की आग की चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत हो गई। मामला अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्य अभ्यारण क्षेत्र का बताया जा रहा है।
अभी तक मिल रही प्राथमिक जानकारी के अनुसार अनुसार वन विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी गाड़ी से जंगल की आग बुझाने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी आग की चपेट में आ गई. इस घटना में एक फॉरेस्ट गार्ड सेमत चार कर्मचारियों की आग में झुलसकर मौत हो गई. वहीं कुछ अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे भी है, जिनको बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं कुछ की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया है।
चिकित्सकों का कहना है कि एक 80% चल चुका है। इस मामले में वन क्षेत्रधिकारी का कहना है आज 3 बजे विनसर में आग लगने की सूचना पर मौके पर आठ लोंगो की टीम गयी और हवा की तेजी के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। इस घटना से पूरे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है फिलहाल अभी तक बड़े स्तर पर मामले का कुछ भी साफ नहीं हो पाया है क्योंकि जब तक वन विभाग की टीम घटनास्थल पर नहीं जाते हैं तब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कह सकते हैं।