Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Tanakpur to Dorai ajmer rajasthan train
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

चम्पावत

Good News: टनकपुर से दौड़ेगी एक और स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल

Tanakpur to Dorai train: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक और स्पेशल ट्रेन को चलाने की तैयारी, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा…..

Tanakpur to Dorai train उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से संचालित होने वाली अधिकांश ट्रेनों मे यात्री सफर करते हैं। जिसके चलते रेल यात्रियों की भारी भीड़ भी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलती है। इसी बीच कुमाऊं मंडल से एक और स्पेशल ट्रेन का संचालन करने की तैयारी की जा रही है जिससे यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी और साथ ही यात्रा करना अधिक सुगम हो जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि स्थानीय यात्रियों को बड़े शहरों और अन्य राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। विशेष कर त्योहारों के अवसर पर सफर करने में भी मदद मिल सकेगी। दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05097/05098 टनकपुर-मदार जं0-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन टनकपुर से 30 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा दौराई से 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2024 प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 27 फेरों के लिये किया जायेगा।

यह भी पढ़िए:उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन के मलबे हटाने का कार्य लगभग पूरा जल्द आर-पार होगी सुरंग

Tanakpur rajasthan train TIME 
० बता दें 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी 30 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस से 09.40 बजे, फुलेरा जं0 से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.40 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़िए:रुद्रप्रयाग: नरकोटा तक एस्केप टनल का सफल ब्रेक थ्रू, जल्द ही मुख्य टनल भी होगी आर पार

Tanakpur Ajmer Special train  ० जबकि वापसी यात्रा में 05098 दौराई-टनकपुर विशेष गाड़ी 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अजमेर से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जं0 से 18.00 बजे, रिंगस से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 22.05 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी।
NOTE – इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top