Champawat bike accident : टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की गई जिंदगी……
Champawat bike accident उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण आए दिन लोग मौत के घाट उतर रहे है। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना का शिकार हुई है जिसके कारण एक युवक की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है ।
यह भी पढ़िए:Almora News Hindi: अल्मोड़ा के दन्या थाना क्षेत्र की युवती की रुद्रपुर में गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के गोटिया के निवासी अशोक कुमार अपने दोस्त सितारगंज के निवासी अश्विन तोमर पुत्र स्वर्गीय प्रदीप तोमर के साथ बीते रविवार की शाम घूमने के लिए खटीमा से चंपावत जिले के टनकपुर के बूम क्षेत्र के लिए निकले थे। तभी जैसे ही उनकी तेज रफ्तार बाइक टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर चिलियागोल के SSB कैंप के पास पहुँची तो पुलिया की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं बल्कि हादसे मे अशोक पुल से नीचे गिर गया जबकि उसका साथी अश्विन पुल की रेलिंग पर फंस गया। तभी जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने बिना देरी के दोनों घायल युवकों की मदद करते हुए उन्हें सड़क पर पहुंचाया और इसके बाद दोनों को ई रिक्शा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद अशोक को 108 के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही अशोक ने दम तोड़ दिया जबकि अश्विन का अभी उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।