Dehradun shikhar fall road accident : थार कार का हुआ ब्रेक फेल, अनियंत्रित कार गहरी खाई मे गिरी, दो लोगों की मौत, तीन की हालत गम्भीर………..
Dehradun shikhar fall road accident: उत्तराखंड मे सड़क हादसों का कहर बरकरार है। यहाँ पर प्रत्येक दिन राज्य के किसी न किसी कोने से सड़क हादसों की खबर आए दिन सुनने व देखने को मिलती रहती है। आज फिर से एक खतरनाक सड़क हादसे की खबर राजधानी देहरादून के शिखर फॉल से सामने आ रही है। जहाँ पर एक थार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें मौजूद एक मर्चेंट नेवी के जवान तथा एक युवती की जिंदगी चली गई वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच लोगों का ग्रुप रविवार को मसूरी घूमने गया था। सोमवार को मसूरी से लौटते वक्त यह पांचो लोग देहरादून के शिखर फॉल घूमने गए थे लेकिन शिखर फॉल से लौटते वक्त राजपुर थाना क्षेत्र में अचानक थार कार का ब्रेक फेल हो गया जिसके चलते गाड़ी ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और गाड़ी सीधा खाई में जा गिरी। जैसे ही यह सूचना स्थानीय लोगों को पता लगी तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। तभी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने खाई में उतरकर पांच कार सवार लोगों को खाई से निकालर कर सड़क पर पहुँचाया। इसके बाद पाँचो को पास के अस्पताल भर्ती करवाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने एक महिला और एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस दर्दनाक हादसे का शिकार होने वाले आयुष शर्मा 30 वर्ष के थे जो देहरादून के डालनवाला मे ही रहते थे और मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे। वहीं दूसरी ओर इस हादसे मे जान गंवाने वाली अवनी कुकरेती जिनकी उम्र 29 वर्ष थी यह कौलागढ़ की रहने वाली थी और मसूरी रोड पर अपना कैफे चलाती थी।घायलो की सूची
सागर नरूला
युवराज बिष्ट
ईशा
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।