Cabinet meeting uttarakhand: कोटद्वार में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडी
By
Uttarakhand kendriya vidyalaya kotdwar : कैबिनेट बैठक में लिया गया अहम फैसला, कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, केंद्रीय विद्यालय के लिए निशुल्क प्रदान की जाएगी एक एकड़ भूमि…
Uttarakhand kendriya vidyalaya kotdwar:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक के दौरान कई सारे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिनमे से 36 प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगी है। इसी के साथ पौड़ी जिले के कोटद्वार में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्तावित एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव मंजूर हुआ है। जिससे अब केंद्रीय विद्यालय का रास्ता साफ हो गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में बनेंगे नए 10 शहर 57 एकड़ जमीन हुई चयनित….
Cabinet meeting uttarakhand बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में पौड़ी जिले के कोटद्वार में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्तावित एक एकड़ भूमि निशुल्क उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर काफी चर्चा के बाद धामी सरकार की मुहर लगी। जिसके चलते कैबिनेट के निर्णय पर कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए सांसद अनिल बलूनी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का भी धन्यवाद किया है। दरअसल ऋतु खंडूडी ने कहा कि लंबे समय से जनता केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रही है जिस पर उन्होंने वर्ष 2022 में अपने चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि वो यहां पर केंद्रीय विद्यालय बनवाएंगी और 13 अगस्त 2024 की बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसकी दिशा एक कदम आगे बढ़ गई है। अब जल्द ही कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण शुरू होगा जिससे क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी साथ ही कोटद्वार मे शिक्षा के विकास को तेज गति मिलेगी।