Uttarakhand Electricity Bill Payment: यूपीसीएल के निदेशक का फैसला जिन बच्चों की चल रही है परीक्षाएं बकाया भुगतान के लिए नहीं कटेगा उनके घर का कनेक्शन
यदि आपको भी करना है बिजली विभाग का बकाया भुगतान तो यह खबर आपके लिए हैं। जी हां यदि आपको बिजली विभाग का बकाया भुगतान जमा करना है और आपके बच्चो की परीक्षाएं चल रही हैं तो उनका एडमिट कार्ड दिखाकर आप अपने कनेक्शन को कटने से बचा सकते हैं।यूपीसीएल के निदेशक ऑपरेशंस एमएल प्रसाद के अनुसार जिन बच्चों की परीक्षाएं चल रही है उन्हें अपना एडमिट कार्ड बिजली विभाग की टीम को दिखाना पड़ेगा। एडमिट कार्ड के आधार पर बिल का बकाया भुगतान वसूलने के लिए फिलहाल उनका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।(Uttarakhand Electricity Bill Payment)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली कटौती और बकाया भुगतान न करने पर बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काटने को लेकर विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों के विरोध का असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों के बाद यूपीसीएल द्वारा फिलहाल यह व्यवस्था कर दी गई है कि जिन बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं फिलहाल उनके घर का कनेक्शन बकाया भुगतान वसूलने के लिए नहीं काटा जाएगा।
बताते चलें कि बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, भगवानपुर विधायक ममता राकेश और पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने बिजली के मुद्दे को लेकर चर्चा की थी। उनके अनुसार हरिद्वार जिले की बिजली 8 से 10 घंटे कट की जा रही है एवं बड़ी संख्या मे बकाया भुगतान न होने पर लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बच्चों की परीक्षाएं हैं और बकाया भुगतान की वजह से कनेक्शन काटने की वजह से उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीसीएल के अधिकारियों से बात की। उनके अनुसार जिन बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं,फिलहाल उनके घर के बिजली कनेक्शन नही कटेंगे।