Kainchi Dham Roof top helipad : कैंची धाम में जल्द बनेगा राज्य का पहला रूफ टॉप हेलीपैड, 40 करोड रुपए होंगे खर्च…..
Kainchi Dham Roof top helipad : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में जल्द ही राज्य का पहला रूफ टॉप हेलीपैड बनने जा रहा है जिसके निर्माण के लिए 40 करोड रुपए की लागत खर्च होने वाली है। दरअसल यह पहल श्रद्धालुओं को हेलीपैड के माध्यम से विशेष सुविधा प्रदान करेगी जिससे उनके लिए कैंची धाम तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। इसके साथ ही हेलीपैड का निर्माण धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें- Good news: कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की राह होगी आसान, जल्द शुरू होगी हेली सेवा
Roof top helipad uttarakhand बता दें उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के लिए अब जल्द ही हेलीकॉप्टर उड़ान भरने की तैयारी में है जिसके चलते कैंची धाम में हेलीपैड बनाने को लेकर प्रदेश सरकार की स्वीकृति मिल गई है जिसके लिए करीब 40 करोड़ की लागत से यहां पर तीन मंजिला पार्किंग और उसकी छत पर हेलीपैड बनाया जाएगा इसके साथ ही मंदिर के सुंदरीकरण प्रकाश और आस्था पथ मार्ग की व्यवस्था दुरस्त की जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के पिछले हिस्से से वन वे मार्ग का निर्माण किया जाएगा। बताते चलें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल मानस खंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं के तीर्थ स्थान एवं पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से तेजी से कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कैंची धाम में सुरंग बनाने की योजना पर फिरा पानी, वैकल्पिक मार्ग की तलाश जारी
kainchi dham helicopter heli service जिसके लिए बीते वर्ष 2024 में कुमाऊं के 16 मंदिरों में से 9 मंदिरों के लिए करीब 44 करोड रुपए का बजट पहले चरण में जारी हो चुका है जबकि दूसरे चरण में अन्य शेष मंदिरों को संवारने का काम शुरू होगा। आपको जानकारी देते चलें पहले चरण में जागेश्वर धाम, बैजनाथ, नैना देवी, कैंची धाम, पाताल रुद्रेश्वर, पाताल भुवनेश्वर, हाटकालिका मंदिर, मां बाराही देवी, नंदा देवी मंदिर शामिल किए गए हैं। वही 16 मंदिरों का निर्माण कार्य 106 करोड रुपए की लागत से होने की उम्मीद जताई जा रही है। कैंची धाम में बनने वाली तीन मंजिला पार्किंग में एक साथ करीब 436 वाहन खड़े हो सकेंगे जिसकी वजह से अल्मोड़ा भवाली मुख्य मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं उनकी यात्रा और भी अधिक सुविधाजनक बन सकेगी।
यह भी पढ़ें- मानसखंड योजना के तहत कैंची धाम का होगा सौंदर्यीकरण करोड़ों के बजट से बदलेगी सूरत