Connect with us
Uttarakhand news: haldwani CHAITANYA PANDEY got forth rank in NDA

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड हुआ गौरवान्वित, चैतन्य पांडेय का एनडीए में चयन, देशभर में हासिल की चौथी रैंक

हल्द्वानी के 18 वर्षीय चैतन्य पांडे(Chaitanya Pandey) का हुआ एनडीए(NDA) में चयन परिवार समेत क्षेत्र में खुशी की लहर

राज्य के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी कामयाबी का परचम लहराया रहे हैं। खासतौर पर सेना में जाने की राज्य की वाशिंदों की लालियत लगातार उन्हें सैन्य क्षेत्र में ऊंचे-ऊंचे मुकाम दिला रही है। आज हम आपको राज्य के एक और होनहार युवा से रूबरू करा रहे जिसने एनडीए (NDA) की प्रवेश परीक्षा में समूचे देश में चौथी रैंक हासिल की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी चैतन्य पांडेय(Chaitanya Pandey) की। चैतन्य की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें– रानीखेत महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट विजय का आरडीसी के लिए हुआ चयन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल. जिले के हल्द्वानी के पालीशीट निवासी चैतन्य पांडेय ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा के परिणामों में समूचे देश में चौथी रैंक हासिल की है। बता दें कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून से इंटर की पढ़ाई करने वाले चैतन्य के पिता संजय पांडे पेशे से अधिवक्ता हैं जबकि उनकी मां पूनम पांडे एक कुशल ग्रहणी हैं। चैतन्य ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निर्मला कांवेंट स्कूल काठगोदाम से प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड का अमृतांशु बनेगा सैन्य अफसर, एनडीए में हुआ चयन, प्रथम प्रयास में ही मिली सफलता


More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!