उत्तराखंड : हरक सिंह रावत भाजपा से निष्कासित, मंत्रिमंडल से भी हुए बर्खास्त
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में सियासी माहौल गर्म कर दिया है। जी हाँ सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरक सिंह को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी ने भी अनुशासनहीनता के मामले में हरक सिंह रावत को पार्टी से 6 साल के लिए सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल इन सब के पीछे हरक सिंह रावत का अपनी बहू समेत परिवार के दो अन्य सदस्यों के लिए टिकट मांगना और कोटद्वार सीट बदलने की बात बताई जा रही है। जिसके लिए भाजपा इनकार कर रही थी।
अगर बात करें हरक सिंह रावत के राजनीतिक सफर का तो उन्होंने कई दफा बगावती तेवर दिखाए हैं। वर्ष 2016 में वो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद भी वह हमेशा नाखुश ही रहे और पार्टी पर बार-बार कांग्रेस में शामिल होने का दबाव बनाते रहे। बताते चलें कि उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को पार्टी और मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की पुष्टि की है। आज सोमवार को उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही
